Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़husband killed his wife with an axe and last year he himself jumped into a well it was suicide attempt

पत्‍नी को कुल्‍हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतारा, पिछले साल खुद कूद गया था कुएं में

  • सूचना पर आला अफसरों की अगुवाई में पुलिस और फोरेन्सिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। विवाहिता के भाई ने पति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि हत्‍यारोपी पति ने पिछले साल खुद कुएं में कूदकर आत्‍महत्‍या की कोशिश की थी।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, बस्‍तीThu, 13 March 2025 02:26 PM
share Share
Follow Us on
पत्‍नी को कुल्‍हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतारा, पिछले साल खुद कूद गया था कुएं में

Husband Killed Wife: यूपी के बस्‍ती के लालगंज थानाक्षेत्र के भगवतपट्टी गांव में बुधवार को सुबह पौने दस बजे एक महिला की उसके पति ने धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी। पति ने गले पर वार किया, जिससे काफी खून बह गया। कमरे में महिला की मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर ग्राम चौकीदार ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर आला अफसरों की अगुवाई में पुलिस और फोरेन्सिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। विवाहिता के भाई की तहरीर पर पति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया। पुलिस पति की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि हत्‍यारोपी पति ने पिछले साल खुद कुएं में कूदकर आत्‍महत्‍या की कोशिश की थी।

लालगंज थानाक्षेत्र के खैराटी ग्राम पंचायत स्थित राजस्व गांव भगवतपट्टी निवासी सीताराम के बड़े बेटे जितेंद्र का विवाह आठ वर्ष पहले माया देवी के साथ हुआ था। इनसे दो बेटे राजकुमार छह व ऋषभ चार वर्ष हैं। बुधवार को अज्ञात कारणों से जितेंद्र ने धारदार हथियार से माया देवी के गले पर वार कर दिया। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई, पति जितेन्द्र फरार हो गया। इस घटना को लेकर गांव में तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

ये भी पढ़ें:आपके बिना नहीं होगा ये काम, योगी ने पर्यावरण की रक्षा के लिए जनता का किया आह्वान

एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि मौके की जांच-पड़ताल की गई है। तथ्य प्रकाश में आया है कि जितेंद्र ने अपने पत्नी माया देवी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी है। माया देवी के भाई की तहरीर पर जितेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर पुलिस दबिश दे रही है।

ये भी पढ़ें:होली मुबारक नहीं, शुभकामना दें, कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर बोले-तुम्‍हें कसम लगे...

कूएं में कूदकर जितेन्द्र ने किया था आत्महत्या का प्रयास

माया देवी की सास ज्ञानमती ने बताया कि उनका बेटा मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। करीब एक वर्ष पहले उसकी मानसिक हालत खराब हो गई। कुछ महीने पहले वह गांव के ही एक कूएं में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया था। ग्रामीणों ने उसे बचा लिया था। जितेंद्र के मानसिक बीमार होने पर उसका इलाज गोरखपुर के एक अस्पताल से चल रहा था। बुधवार को सुबह वह कोटेदार के यहां चीनी लेने गई थी। जहां से वापस लौटकर आई तो देखा कि बहू माया देवी कमरे में अचेतावस्था में खून से लथपथ जमीन पर पड़ी है। उसके गले से खून बह रहा था। पास पड़ोस वाले आए और थाना लालगंज थाने को सूचना दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।