Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़husband is in mumbai married woman was in the room with her lover at night then the family woke up created a ruckus

पति मुंबई में, रात में प्रेमी के साथ कमरे में थी शादीशुदा महिला, तभी जाग गए घरवाले; मचा बवाल

  • एक शादीशुदा महिला ने अपने प्रेमी को रात के वक्‍त अपने कमरे में बुला लिया। महिला और उसका प्रेमी कमरे में थे। तभी परिवारीजनों में से किसी की नींद खुल गई। कमरे के बाहर सामने पूरे परिवार को देख महिला और उसके प्रेमी पहले तो घबड़ाए लेकिन फिर दोनों ने हिम्‍मत बांधकर बहस शुरू कर दी।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़। हिन्‍दुस्‍तानSat, 9 Nov 2024 04:44 PM
share Share
Follow Us on

Extra Marital Affair: यूपी के प्रतापगढ़ के रानीगंज इलाके के एक गांव में एक शादीशुदा महिला ने अपने प्रेमी को रात के वक्‍त अपने कमरे में बुला लिया। महिला और उसका प्रेमी कमरे में थे। तभी परिवारीजनों में से किसी की नींद खुल गई। कमरे के अंदर की सुगबुगाहट सुन परिवारवालों को शक हुआ तो उन्‍होंने दरवाजे पर दस्‍तक देनी शुरू कर दी। शादीशुदा महिला और प्रेमी ने डर के मारे काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला लेकिन फिर परिवारीजनों ने जबरन दरवाजा खोलवाया लिया।

कमरे के बाहर सामने पूरे परिवार को देख महिला और उसके प्रेमी पहले तो घबड़ाए लेकिन फिर दोनों ने हिम्‍मत बांधकर बहस शुरू कर दी। प्रेमी, विवाहिता के जेठ से भिड़ गया। विवाद काफी बढ़ा तो किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर गांव में पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले गई। वहां दोनों साथ रहने की जिद पर अड़ गए। देर तक पंचायत के बाद दोनों एक साथ चले गए। विवाहिता का पति मुंबई में रहता है। विवाहिता ने पुलिस को बताया कि पांच साल पहले उसकी शादी हुई थी। हालांकि उसे बच्चे नहीं है।

कमरे में प्रेमी की भनक लगी तो मचा बवाल, जमा हो गई गांववालों की भीड़

विवाहिता के कमरे में रात में उसके प्रेमी की मौजूदगी की भनक परिवारवालों को लग गई। परिवारवालों से विवाहिता और उसके प्रेमी ने बहस शुरू की तो विवाद बढ़ गया। परिवारवाले दरवाजा खुलवाने लगे तो शोर सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई।

दरवाजा तोड़ने की धमकी पर प्रेमी ने खोला दरवाजा

काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो लोग उसे तोड़ देने की धमकी देने लगे। इस बीच अंदर से प्रेमी ने ही दरवाजा खोल दिया। वह विवाहिता के जेठ से मारपीट करने लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले गई। थाने में दोनों के एक ही बिरादरी का होने के कारण लोग पंचायत करने लगे।वह अपने प्रेमी के ही साथ जाएगी। इस बात की जानकारी उसके पति को दी गई तो उसने पत्नी को साथ रखने से इनकार कर दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें