Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Hundreds of houses still locked after Sambhal violence what did the SP say

संभल हिंसा के बाद सैकड़ों घरों पर अब भी ताले, बड़ी संख्या में लोगों के गायब होने पर क्या बोले एसपी

  • यूपी के संभल हिंसा के बाद अब सैकड़ों घरों में अब भी ताले लगे हैं। बड़ी संख्या में लोगों के गायब होने पर एसपी ने कहा कि हिंसा के बाद वही लोग फरार हैं, जो संभवत: हिंसा में शामिल थे। वे गिरफ्तारी के डर से गायब हैं।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 02:37 PM
share Share
Follow Us on
संभल हिंसा के बाद सैकड़ों घरों पर अब भी ताले, बड़ी संख्या में लोगों के गायब होने पर क्या बोले एसपी

संभल में शाही जामा मस्जिद हिंसा के बाद शहर में सैकड़ों घरों पर अब भी ताले लटके हैं। कुछ लोग पुलिस की कार्रवाई पर प्रश्न उठा रहे हैं कि पुलिस के कारण लोग पलायन कर गए हैं लेकिन एसपी ने इससे इनकार करते हुए कहा कि हिंसा के बाद वही लोग फरार हैं, जो संभवत: हिंसा में शामिल थे। वे गिरफ्तारी के डर से गायब हैं।

शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हिंसा हुई थी। जिसमें चार युवकों की मौत हुई थी जबकि पुलिस व प्रशासनिक अफसरों समेत 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। शहर के कोट गर्बी और दीपा सराय मोहल्लों में हिंसा के बाद बड़ी संख्या में लोग अपने घरों से गायब हो गए हैं। इन इलाकों में सैकड़ों घरों पर अब भी ताले लटके हुए हैं। पुलिस का मानना है कि गायब लोग ही हिंसा में शामिल हो सकते हैं। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा कि जो लोग हिंसा के बाद लापता हुए हैं, उनके हिंसा में शामिल होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि पुलिस इन लोगों की पहचान कर रही है और जल्द ही उनके ठिकाने का पता लगाया जाएगा। हम सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के आधार पर जांच कर रहे हैं। पुलिस अब उन गायब लोगों के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाने में लगी है ताकि यह पुष्टि हो सके कि वे हिंसा में शामिल थे या नहीं। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अगर कोई निर्दोष है, तो वह स्वयं सामने आकर पुलिस से संपर्क करें।

ये भी पढ़ें:संभल हिंसा में एसआईटी की जांच पूरी, 1000 से अधिक पेज की चार्जशीट तैयार

12 आरोपियों की जमानत अर्जी पर सुनवाई

संभल हिंसा के 12 आरोपियों की जमानत अर्जी पर सोमवार को जिला न्यायालय स्थित अपर एवं सत्र न्यायाधीश की कोर्ट में सुनवाई हुई। जिसमें संभल कोतवाली के मुस्तफा हुसैन, मोहम्मद रिहान, मुहम्मद दिलनवाज, अंसार, सुबान उर्फ मुन्ना, मोहम्मद आमिर, शारिक, सजाउददीन उर्फ सज्जो, याकूब, असद और थाना नखासा के मुहम्मद सूफियान, मोहम्मद निहाल आदि की अर्जी शामिल रही। जिसमें इनके अधिवक्ताओं ने जमानत अर्जी की सुनवाई को तारीख बढ़ाने का प्रार्थना पत्र पेश किया था। न्यायालय ने अगली तारीख दे दी। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता हरिओम सैनी उर्फ हरीश सैनी ने बताया कि अगली तारीख 25 फरवरी दी गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें