Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़SIT investigation in Sambhal violence completed charge sheet of more than 1000 pages ready

संभल हिंसा में एसआईटी की जांच पूरी, 1000 से अधिक पेज की चार्जशीट तैयार

  • यूपी के संभल में शाही जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान हुई हिंसा मामले में एसआईटी ने जांच पूरी कर ली है। एक हजार से अधिक पेज की तैयारी चार्जशीट 19 फरवरी को कोर्ट में दाखिल की जाएगी। मामले में शामिल आरोपियों के खिलाफ ठोस साक्ष्य जुटाए गए हैं।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 01:32 PM
share Share
Follow Us on
संभल हिंसा में एसआईटी की जांच पूरी, 1000 से अधिक पेज की चार्जशीट तैयार

उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हुई हिंसा मामले में एसआईटी ने अपनी जांच पूरी कर ली है। जांच के आधार पर चार्जशीट तैयार कर ली गई है। एक हजार से अधिक पेज की तैयारी चार्जशीट 19 फरवरी को कोर्ट में दाखिल की जाएगी। मामले में शामिल आरोपियों के खिलाफ ठोस साक्ष्य जुटाए गए हैं। जल्द ही बड़ी कार्रवाई होगी।

एएसपी श्रीश्चंद्र के अनुसार, एसआईटी की टीम ने गहन जांच के बाद चार्जशीट तैयार कर ली है और इसे जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। चार्जशीट में हिंसा में शामिल लोगों के नाम, उनकी भूमिका, सीसीटीवी फुटेज, वीडियो क्लिप और अन्य सबूतों का विवरण शामिल किया गया है। 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी। इस दौरान पथराव, तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं हुई थीं, जिससे इलाके में तनाव की स्थिति बन गई थी। पुलिस ने मामले में कई लोगों को नामजद किया था और सैकड़ों लोगों के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया। जांच के बाद 79 लोगों की गिरफ्तारियां भी हुई हैं।

ये भी पढ़ें:संभल से 12 साल पहले गायब उस्मान पाकिस्तानी जेल में मिला, अल कायदा से कनेक्‍शन

जल्द हो सकती है कड़ी कार्रवाई

सूत्रों के मुताबिक, चार्जशीट में दंगों की साजिश, हिंसा में शामिल आरोपियों की भूमिका और उनके खिलाफ लगे आरोपों को विस्तार से दर्ज किया गया है। एसआईटी की जांच में यह भी सामने आया है कि हिंसा की पूर्व नियोजित योजना थी या नहीं। अब चार्जशीट दाखिल होने के बाद अदालत में मामले की सुनवाई शुरू होगी और आरोपियों के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया तेज होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें