बहराइच के चावल मिल में भीषण आग, 5 मजदूरों की दम घुटने से दर्दनाक मौत
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के चावल मिल में सुबह भीषण आग गई। आग से पांच मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। तीन घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया जा रहा है।

बहराइच जिले के दरगाह इलाके में स्थित एक चावल मिल में सुबह भीषण आग लग गई। आग विकराल होने पर अफरातफरी मच गई। धुआं की जद में आए पांच मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। आग की चपेट में आने से तीन गंभीर घायल हैं। बताया जा रहा है कि सभी मजदूर आग बुझाने पहुंचे थे। इससे वह चपेट में आ गए। तीन घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया जा रहा है। डीएम मोनिका रानी ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर हाल जाना है। आग की वजह के बारे में अभी तक जानकारी नहीं हो सकी है। कारण पता किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि दरगाह में राजगढ़िया राईस मिल है। मिल में सुबह सुबह अचानक आग लग गई। आग चुकी ऊपरी हिस्से में लगी थी। आग बढ़ने लगी। लपटें विकराल होने लगी। वहीं धुआं भी बढ़ने लगा। अफरातफरी मची गई। आग बढ़ता देख उसे बुझाने के लिए मिल में काम कर रहे श्रमिक पहुंच गए। लेकिन धुएं की चपेट में आने से श्रमिकों का दम घुटने लगा जिसकी वजह से 5 श्रमिकों ने मिल में ही दम तोड़ दिया। तीन घायल श्रमिकों को अस्पताल लाया गया है जहां उनकी भी हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों को लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है।
वहीं आग पर काबू पाने कर्मचारी जुटे रहे। आग कैसे लगी इसकी जानकारी अभी नहीं हो सकी है। आग लगाने की जांच को अधिकारी लग गए है। प्रशासनिक अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं ।मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डा. एमएम त्रिपाठी ने पांच मौतों की पुष्टि की है।
वहीं देर रात लखनऊ में चिनहट के पपनामऊ में गुरुवार देर रात प्लास्टिक दाना फैक्ट्री में आग लग गई। आग देख अफरा तफरी मच गई। अग्निशमन कर्मियों ने तीन दमकल की मदद से दो घंटे में आग पर काबू पा लिया। आग से कोई हताहत नहीं हुआ है।
्र्र