Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Huge fire in plastic grain factory in Lucknow, flames became fierce people started shouting loudly

लखनऊ के प्लास्टिक दाना फैक्ट्री में भीषण आग, विकराल हुईं लपटें, मची चीख पुकार

राजधानी लखनऊ के प्लास्टिक दाना फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। विकाल लपटों को देख कर चीख पुकार मच गई। लोगों ने पुलिस और दमकल को सूचना दी। मौके पहुंचे अग्निशमनकर्मियों ने तीन दमकल की मदद से दो घंटे में आग पर काबू पा लिया।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 09:33 AM
share Share
Follow Us on
लखनऊ के प्लास्टिक दाना फैक्ट्री में भीषण आग, विकराल हुईं लपटें, मची चीख पुकार

लखनऊ में चिनहट के पपनामऊ में गुरुवार देर रात प्लास्टिक दाना फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग की विकराल लपटें देखकर अफरा तफरी मच गई। चीख पुकार मच गई। लोगों ने पुलिस और दमकल को सूचना दी। मौके पहुंचे अग्निशमनकर्मियों ने तीन दमकल की मदद से दो घंटे में आग पर काबू पा लिया। आग से कोई हताहत नहीं हुआ है।

चिनहट अयोध्या रोड पर अमीनाबाद निवासी पुनीत रस्तोगी व हरिश्चंद्र राठौर प्लास्टिक दाना बनाने की फैक्ट्री चलाते हैं। गुरुवार रात फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग की लपटें देख अफरा तफरी मच गई। वहां मौजूद लोगों में चीख पुकार मच गई। लोगों ने आग बुझाना शुरू कर पुलिस और दमकल को सूचना दी। कुछ ही देर में एफएसओ गोमतीनगर सुशील यादव दो दमकल के साथ मौके पर पहुंच गए। आग की लपटें देख उन्होंने इंदिरानगर फायर स्टेशन से एक दमकल और बुला ली। एफएसओ के मुताबिक दो घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। आग से कोई हताहत नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें:लखनऊ में भीषण आग, ताबड़तोड़ धमाकों से दहला इलाका, 200 से अधिक झोपड़ियां राख

इससे पहले लखनऊ केसरी खेड़ा में झुग्गी-झोपड़ियों में मंगलवार देर रात बिजली के पोल में शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरी बस्ती में फैल गई। 250 से अधिक झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। सिलेंडर और बाइकों के पेट्रोल टैंक फटने से ताबड़तोड़ धमाकों से इलाका दहल उठा। आग की लपटें और चीख पुकार सुनकर लोगों अपने घरों से बाहर निकल आए।

14 अप्रैल को लोकबंधु अस्पताल के दूसरी मंजिल पर आग लगी थी, जिसके बाद इसने विकराल रूप ले लिया था. मरीजों को सुरक्षित बाहर निकालते हुए अलग-अलग अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया था. हालांकि एक बुजुर्ग को ICU से शिफ्ट करते वक्त ऑक्सीजन सप्लाई बंद करने से उनकी मौत हो गई थी

अगला लेखऐप पर पढ़ें