प्रॉपर्टी डीलर के 13 साल के बेटे के साथ हुई रूह कंपाने वाली बेरहमी, शरीर पर मिले 23 जख्म
- प्रॉपर्टी डीलर के 13 वर्षीय बेटे की हत्या की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके शरीर पर 23 जख्म मिले हैं जिसमें 18 इतने गंभीर हैं कि देखने वाले की रूह कांप जाए। 2 डॉक्टरों के पैनल ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम किया जिसमें यह तथ्य सामने आए। किशोर के साथ कुकर्म के चलते डॉक्टरों ने स्लाइड बनाई है।

यूपी के कानपुर के मकनपुर में प्रॉपर्टी डीलर के 13 वर्षीय बेटे की हत्या की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके शरीर पर 23 जख्म मिले हैं जिसमें 18 इतने गंभीर हैं कि देखने वाले की रूह कांप जाए। साफ है कि मासूम के साथ बेरहमी की हदें पार कर दी गईं। दो डॉक्टरों के पैनल ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम किया जिसमें यह तथ्य सामने आए। किशोर के साथ कुकर्म के चलते डॉक्टरों ने स्लाइड बनाई है। पुलिस के मुताबिक आरोपित युवक हत्या की पूर्व योजना बनाकर किशोर को अपने साथ ले गए थे। हत्यारोपित ग्राम प्रधान का भांजा अज्जू पेट में रस्सी बांधकर गया था। इसी रस्सी से किशोर का गला कसकर हत्या कर दी और शव कुएं में फेंक दिया। पोस्टमार्टम में सिर और चेहरे पर कुछ चोटें गिरने से लगने की बात सामने आईहै। हत्या के बाद आरोपियों की योजना 10 लाख रुपये फिरौती मांगने की थी जिसके लिए परिजनों को मैसेज भेजा गया।
आरोपी अज्जू ने किए तीन निकाह
राज मिस्त्री का काम करने वाले अज्जू ने तीन निकाह किए हैं, जिसमें दो पत्नियों से उसका तलाक हो चुका है और तीसरी पत्नी से उसके दो बच्चे है। घटना के बाद अज्जू अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ मकनपुर से फरार हो गया।
हत्या के दौरान काफी देर तक भिड़ा रहा
किशोर की हत्या होने से पहले उसने संघर्ष किया। इस दौरान उसके पूरे शरीर में 23 चोटों के निशान मिले हैं। पोस्टमार्टम के दौरान डाक्टरों को उसके पैंट में पेशाब मिली है। इससे डाक्टरों ने अंदाजा लगाया कि किशोर ने बचने के लिए खूब जद्दोजहद की पर बच नहीं सका।
मकनपुर कांड यह थी घटना
एडीसीपी वेस्ट विजेंद्र द्विवेदी के मुताबिक मकनपुर निवासी नजर अली उर्फ हुसैनी और उसके दोस्त प्रधान के भांजे अजहर अली उर्फ अज्जू ने किशोर को एक महिला मित्र से संबंध बनाने के बहाने बुलाया। रमजान के चलते अज्जू की पत्नी और हुसैनी की महिला मित्र दूरी बनाए थीं। इसी के चलते बहाने से किशोर को साथ ले गए। दोनों ने उसको पकड़कर कुकर्म किया और उसकी रस्सी से गला कसकर हत्या कर दी।
किशोर का शव हुआ सुपुर्द ए खाक
शुक्रवार शाम को पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही बच्चे का शव मकनपुर पहुंचा। तो पूरे मकनपुर में मातम छा गया। बच्चे के घर के बाहर लोगों का मजमा लग गया। और पुलिस की कड़ी सुरक्षा में शव को शाम को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। लोगों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की सिफारिश की।
क्या बोली पुलिस
अरौल के इंस्पेक्टर जनार्दन यादव ने कहा कि आरोपित हुसैनी को जेल भेजा गया है, अजहर अली उर्फ अज्जू की तलाश की जा रही है, हिरासत में ओसाफ अली और सफीर अहमद उर्फ एनफ से पूछताछ की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।