Horrific road accident in Muzaffarnagar, 4 people including mother and daughter from Meerut died मुजफ्फरनगर में भीषण सड़क हादसा, मेरठ की मां-बेटी समेत 4 की मौत, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Horrific road accident in Muzaffarnagar, 4 people including mother and daughter from Meerut died

मुजफ्फरनगर में भीषण सड़क हादसा, मेरठ की मां-बेटी समेत 4 की मौत

  • यूपी के मुजफ्फरनगर में देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया है। सड़क हादसे में रठ की मां-बेटी समेत 4 की मौत हो गई। हादसे का शिकार परिवार मेरठ से ईद मिलन के लिए सहारनपुर के गोपाली गांव गए थे।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 April 2025 07:45 AM
share Share
Follow Us on
मुजफ्फरनगर में भीषण सड़क हादसा, मेरठ की मां-बेटी समेत 4 की मौत

यूपी के मुजफ्फरनगर में मंगलवार देर रात बरला-बसेड़ा मार्ग पर कार आगे चल रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुस गई। हादसे में मेरठ की कार सवार मां-बेटी और दो अन्य बच्चों की मौत हो गई। हादसे में चार लोग घायल भी हुए हैं। हादसे का शिकार परिवार मेरठ से ईद मिलन के लिए सहारनपुर के गोपाली गांव गए थे।

मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव निवासी जुनैद अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ स्विफ्ट कार से ईद मिलन के बाद सहारनपुर के गोपाली गांव से वापस लौट रहे थे। मुजफ्फरनगर जनपद के छपार के पास बरला-बसेडा मार्ग के पास तलहैड़ा चौराहे पर उनकी कार और ट्रैक्टर की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार 39 वर्षीय महिला खुशनुमा पत्नी जुनैद और उसकी 15 वर्षीय बेटी साजिदा, डेढ़ वर्षीय नाती तूबा और तीन वर्षीय मीरहा पुत्री बिलाल निवासी कमालपुर मेडिकल कालेज की मौके पर मौत हो गई। वहीं कार में सवार 42 वर्षीय जुनैद, शादाब पुत्र जुनैद, जाहिद व अरहान निवासी खत्ता रोड ब्रह्मपुरी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए हायर सेंटर भेज दिया गया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दे दी है। उधर हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। देर रात परिवार के लोग मुजफ्फरनगर पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें:दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर हादसा, ट्रक ने कार को 50 मीटर तक घसीटा, दो युवतियों की मौत

बेटा-बेटी को नाना नानी के साथ कार में बैठाया, दोनों की मौत

जुनैद सउदी अरब से लौटा था। उसकी बेटी निगारिश और दामाद बिलाल बाइक से देवबंद गए थे, जबकि अपनी बेटी तूबा और मिरहा को नाना-नानी के साथ कार में बैठाया था। हादसे में दोनों बच्चों की जान चली गई।