Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Horrific road accident in Basti, 5 killed in collision between high speed container and car

बस्ती में सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कंटेनर और कार की भिड़ंत में 5 की मौत

  • बस्ती में भीषण सड़क हादसा हो गया। बस्ती-अयोध्या हाईवे पर तेज रफ्तार कंटेनर और कार की भिड़ंत में 5 की मौत हो गइ। हादसे तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल लाया गया है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 March 2025 08:40 AM
share Share
Follow Us on
बस्ती में सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कंटेनर और कार की भिड़ंत में 5 की मौत

यूपी के बस्ती जिले में सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। बस्ती-अयोध्या हाईवे पर हुए सड़़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। यह लोग गोरखपुर के बताए जा रहे हैं। हादसे में तीन अन्य घायल हैं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। भीषण हादसा नगर थानाक्षेत्र स्थित गोटवा के पास हुआ। मृतकों में चार की पहचान नहीं हो पाई है। पांचवां मृतक गाड़ी का चालक प्रेम गोरखपुर का रहने वाला है।

सोमवार सुबह नगर थानाक्षेत्र में गोटवा टाटा एजेंसी से पश्चिमी साइड पर एक कंटेनर, जो जनपद बस्ती से अयोध्या की ओर जा रहा था। अचानक लेन चेंज करने पर अयोध्या से बस्ती की ओर आ रही सात सीटर कार से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। भीषण हादसे में पांच लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई। हादसे में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना पर क्षेत्राधिकारी कलवारी, थाना अध्यक्ष नगर, चौकी इंचार्ज फुटहिया मय हमराह फोर्स मौके पर मौजूद हैं। राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। हादसे में घायल लोगों को अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। तीनों घायलो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

इस भीषण सड़क हादसे के चलते हाईवे पर दोनों लेने जाम हो गया है। मृतकों में एक की पहचान हो पाई है जो कार का चालक है। ड्राइवर प्रेम खोराबार थाना क्षेत्र जनपद गोरखपुर के तरकुलही जसोपुर का रहने वाला है। व्यक्ति के घर वालों को सूचना दे दी गई। कार सवार सभी लोग गुजरात से बिहार और गोरखपुर जा रहे थे।

ये भी पढ़ें:लखनऊ-कानपुर में ठिकाना बनाए थे बब्बर खालसा आतंकी लजर के 5 मददगार, कई राज खुले

मृतकों के नाम

मोहम्मद शकील

प्रेमचंद

विश्वजीत

बहारन

सभी का पता- गांव - तरकुलही, जासोपुर थाना- खोराबार गोरखपुर

एक मृतक की शिनाख्त की जा रही है.

घायलों के नाम

1- अनिरुद्ध पुत्र सूर्यनाथ उम्र 59 वर्ष निवासी तरकुलही जाशोपुर, थाना गोरखपुर

2- भूलाल पुत्र शंभू प्रसाद उम्र 29 वर्ष गांव बजरिक महुआंव थाना विजयपुर जिला- गोपालगंज बिहार

3- झंगुरी यादव पुत्र उमा यादव उम्र 30 वर्ष गांव - बेदी सुजावल थाना दसया जिला- गोपालगंज बिहार

अगला लेखऐप पर पढ़ें