Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Horrific accident Lakhimpur, UP Car collides with sugarcane laden trolley four people die

यूपी के लखीमपुर में भीषण हादसा: गन्ना लदी ट्राली से टकराई कार, चार लोगों की मौत

  • लखीमपुर के निघासन में में रकेहटी के पहले हंजरा फार्म के पास बुधवार रात 11 बजे निघासन-ढखेरवा रोड पर गन्ना लदी दो ट्रालियों में पीछे से आ रही तेज रफ्तार जा टकराई।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, निघासन (लखीमपुर)Thu, 13 Feb 2025 01:00 AM
share Share
Follow Us on
यूपी के लखीमपुर में भीषण हादसा: गन्ना लदी ट्राली से टकराई कार, चार लोगों की मौत

यूपी के लखीमपुर के निघासन में में रकेहटी के पहले हंजरा फार्म के पास बुधवार रात 11 बजे निघासन-ढखेरवा रोड पर गन्ना लदी दो ट्रालियों में पीछे से आ रही तेज रफ्तार जा टकराई। हादसे में कार सवार तीन लोगों के अलावा ट्राली का पंचर पहिया बना रहे मिस्त्री की भी मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

निघासन कस्बे के मोहल्ला पटेलनगर निवासी 22 वर्षीय दिग्विजय बुधवार रात 11 बजे अपने दोस्तों के साथ ढखेरवा जा रहा था। रकेहटी गांव के पहले हंजरा फार्म के पास गन्ना लदी दो ट्रॉलियों को जोड़े ट्रैक्टर खड़ा था। बताते हैं कि इनमें से एक ट्राली का पहिया पंचर हो गया था, जिसे एक मिस्त्री बना रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ट्राली से जा टकराई। हादसे में कार सवार चौधरीपुरवा निवासी 25 वर्षीय संजय, 19 वर्षीय रजनीश और लखहा निवासी 22 वर्षीय लवकुश की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं, पंचर बना रहे सिंगाही निवासी 25 वर्षीय मिस्त्री अंसार को घायल हालत में अस्पताल लाया गया, जहां उसकी भी मौत हो गई। इसके अलावा कार सवार चौधरीपुरवा के 21 वर्षीय दिग्विजय, 19 वर्षीय अरुण और घनश्यामपुरवा निवासी 25 वर्षीय रवि गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर कोतवाल महेश चंद्र समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। चार मौतों की खबर मिलते ही युवकों के घरों में कोहराम मच गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें