Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Holi holidays have been cancelled UP health workers Deputy CM Brijesh Pathak has given these instructions to all DM

यूपी में होली के चलते इन कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त, डिप्टी सीएम का सभी डीएम को ये निर्देश

  • यूपी में होली के चलते स्वास्थ्य कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई है। सभी डीएम और चिकित्साधिकारियों को आदेश जारी किए गए हैं। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा है कि होली को देखते हुए प्रदेश के सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड रखा जाएगा।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 March 2025 09:12 AM
share Share
Follow Us on
यूपी में होली के चलते इन कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त, डिप्टी सीएम का सभी डीएम को ये निर्देश

यूपी में होली के चलते डॉक्टरों सहित सभी स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं। सभी डीएम और चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया गया है किअस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखें। वहीं यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने भी होली को लेकर सभी पुलिस कप्तानों व पुलिस कमिश्नरों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने मातहतों को अलर्ट किया है।

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा है कि होली को देखते हुए प्रदेश के सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में सभी डीएम और चिकित्साधिकारियों को आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि होली के त्योहार के मद्देनजर चिकित्सकों सहित सभी स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं। अस्पतालों में किसी भी परिस्थिति से निपटने के सारे इंतजाम रखने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी अस्पतालों में इलाज की सारी व्यवस्था सुनिश्चित रहेंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में शामिल है।

ये भी पढ़ें:यूपी में इस जिले के ये व्यापारी क्यों नहीं मनाएंगे इस बार होली? जानिए पूरा मामला

यूपी में होली के चलते डॉक्टरों सहित सभी स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं। सभी डीएम और चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया गया है किअस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखें। वहीं यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने भी होली को लेकर सभी पुलिस कप्तानों व पुलिस कमिश्नरों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने मातहतों को अलर्ट किया है।

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा है कि होली को देखते हुए प्रदेश के सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में सभी डीएम और चिकित्साधिकारियों को आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि होली के त्योहार के मद्देनजर चिकित्सकों सहित सभी स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं। अस्पतालों में किसी भी परिस्थिति से निपटने के सारे इंतजाम रखने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी अस्पतालों में इलाज की सारी व्यवस्था सुनिश्चित रहेंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में शामिल है।

|#+|

डीजीपी ने होली पर मातहतों को कई निर्देश दिए

उधर, यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने होली पर मातहतों को निर्देश जारी किया है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने मंगलवार को सभी पुलिस कप्तानों व पुलिस कमिश्नरों को निर्देश दिया है कि होली में प्रमुख बाजारों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। साथ ही किसी भी जिले में होली पर कोई नई परम्परा शुरू करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। होलिका दहन के स्थानों का पुलिस अधिकारी भ्रमण कर लें। साथ ही संवेदनशील होलिका दहन के स्थानों पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी खुद पहुंच कर हालात को देखें। डीजीपी ने निर्देश दिए कि अराजक तत्वों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जाए। पिछले वर्षों में होली पर हुए विवाद को देख लिया जाए कि वहां अब तो किसी प्रकार का तनाव नहीं है। सभी धर्म गुरुओं, जुलूस के आयोजकों व शांति समितियों के साथ पुलिस अधिकारी बैठक कर लें। इन सभी से लगातार संवाद बनाए रखा जाए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें