हिन्दुस्तान विशेष: बिहार में पुल गिरने से यूपी सतर्क, 36 जर्जर पुलों की जगह बनेंगे नए ब्रिज
बिहार में पुलों के गिरने की घटनाओं के बाद यूपी में असुरक्षित चिन्हित किए गए 83 जर्जर पुलों में से 36 पुलों को हटाकर उनके स्थान पर नए पुल बनाने का काम जल्द शुरू हो जाएगा। लोक निर्माण विभाग ने इन पुलों के निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति के लिए सरकार को भेज दिया है।
बिहार में पुलों के गिरने की घटनाओं के बाद यूपी में असुरक्षित चिन्हित किए गए 83 जर्जर पुलों में से 36 पुलों को हटाकर उनके स्थान पर नए पुल बनाने का काम जल्द शुरू हो जाएगा। लोक निर्माण विभाग ने इन पुलों के निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति के लिए सरकार को भेज दिया है। इन सभी पुलों के निर्माण का काम चालू वित्तीय वर्ष में ही शुरू कर दिया जाएगा। प्रस्तावित सभी पुल छोटे पुलों की श्रेणी में हैं। कुछ पुल नदियों पर हैं तो कुछ नाले पर भी हैं।
इन जिलों में बनेंगे पुल
जर्जर पुलों की जगह पर नये पुल मैनपुरी, प्रयागराज, आजमगढ़, बरेली, शाहजहांपुर, अयोध्या, झांसी, ललितपुर, कानपुर देहात, रायबरेली, उन्नाव, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, सोनभद्र, सहारनपुर, शामली, अमेठी, गोरखपुर, महाराजगंज, औरैय्या तथा बागपत जिले में बनाए जाएंगे।
पीडब्ल्यूडी ने किया था पुलों का निरीक्षण
प्रदेश सरकार के आदेश के बाद लोक निर्माण विभाग ने करीब दो माह पहले सभी पुलों की स्थिति की गहन जांच कराई थी। जिसमें 83 पुल ऐसे पाए गए थे जो आवागमन के लिहाज से असुरक्षित चिन्हित किए गए। इन 83 पुलों में से कुछ पुल ऐसे हैं जो नए सिरे से बनाए जाने के लिए एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी से स्वीकृत हैं। बहुत पुल ऐसे हैं जो मरम्मत से ठीक हो जाने की स्थिति में हैं।
जो मरम्मत योग्य नहीं वे नये सिरे से बनेंगे
लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव अजय चौहान के मुताबिक चिन्हित पुलों में से करीब 42 पुल ऐसे हैं, जिन्हें नए सिरे से बनाने की जरूरत है। इनमें से 36 को बनाने का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। शेष जो पुल बच रहे हैं उन्हें भी इसी वित्तीय वर्ष में बनाने का काम शुरू कर देने की तैयारी है। ये समस्त पुल ऐसे हैं जो मरम्मत से ठीक नहीं किए जा सकते हैं।
इन पुलों के लिए भेजा गया प्रस्ताव
- आगरा क्षेत्र
मैनपुरी में किशनी-मैनपुरी-आंछा-जसराना प्रमुख जिला मार्ग पर, चिताइन-महिगंवा मार्ग से कमलपुर मार्ग पर तथा नीकंठपुर-जाटयान वाया रामनगर ग्रामीण मार्ग पर
- प्रयागराज क्षेत्र
प्रयागराज जिले में लालापुर-इमिलिया-कंजासा-भीटा मार्ग पर सिंचाई विभाग की क्षतिग्रस्त पुलिया तथा भदोही में जगतपुर-बलीपुर-भोपतपुर-मियां का पूरा मार्ग तथा डायवर्जन का काम होना है।
- आजमगढ़ क्षेत्र
लालगंज क्षेत्र में मुहम्मदपुर संपर्क मार्ग (ग्रामीण मार्ग)
- बरेली क्षेत्र
बरेली के भोजीपुरा विधानसभा में बिलवा सैदपुर मार्ग पर दो पुल तथा शाहजहांपुर में गोला शाहजहांपुर मार्ग से बिलरिया बसुलिया महाऊ महेश मुड़िया मोड़ पर
- अयोध्या क्षेत्र
विधानसभा मिल्कीपुर मसेड़ा सं. मार्ग पर स्थित सेतु का नवनिर्माण, अमेठी लोस क्षेत्र में माधोपुर-हरदोइया तथा अमेठी लोस क्षेत्र में ही विशेषरगंज-संग्रामपुर-धौरहरा मार्ग
- झांसी क्षेत्र
झांसी के गरौठा विधानसभा क्षेत्र में दो क्षतिग्रस्त पुल तथा ललितपुर में तालबेहट-माताटीला मार्ग के किमी. संख्या तीन में कैंट नाला संख्या 3/2 पर पुल का निर्माण
- कानपुर क्षेत्र
इटावा लोकसभा क्षेत्र में डिलवल-खानपुर मार्ग नाले पर
- मध्य क्षेत्र
रायबरेली में रायबरेली-डलमऊ-फतेहपुर मार्ग उन्नाव में हिलौली-भवानीगंज-पिपरी-जोरावरगंज से दिरग खेड़ा व क्षतिग्रस्त पुलिया के स्थान पर आरसीसी लघु सेतु, पुरवा-बीघापुर मार्ग पर नाले पर बाक्स कल्वर्ट का नया निर्माण तथा बरबटपुर से राजेपुर पतारी के मध्य लघु सेतु व पहुंच मार्ग का निर्माण प्रस्तावित किया गया है।
- वाराणसी क्षेत्र
चंदौली लोकसभा क्षेत्र में पांडेयपुर-सिकंदरपुर मार्ग पर स्थित नहर पर पुल, जौनपुर लोकसभा क्षेत्र में इब्राहिमपुर में लघु सेतु का निर्माण कार्य, गाजीपुर लोकसभा सरवनडीह मार्ग के सदेहा नाला पर आरसीसी लघु सेतु, गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में गोविंदपुर-कीरत मार्ग में गोधनी नाला पर लघु सेतु तथा गोमती ब्रिज डायवर्जन मार्ग में रामपुर नाले पर आर्च सेतु का निर्माण प्रस्तावित किया गया है।
- मिर्जापुर क्षेत्र
राबर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र में मुर्धवां-म्योरपुर-बभनी-चपकी-बीजपुर मार्ग पर ध्वस्त लघु सेतु के स्थान पर आरसीसी बाक्स लघु सेतु का निर्माण तथा राबर्ट्सगंज लोस क्षेत्र में ही मुर्धवां-म्योरपुर-बभनी-चपकी-बीजपुर मार्ग पर ध्वस्त लघु सेतु के स्थान पर आरसीसी बाक्स लघु सेतु का निर्माण प्रस्तावित किया गया है।
- सहारनपुर क्षेत्र
सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र में सहारनपुर-बड़गांव मार्ग पर तथा कैराना लोकसभा क्षेत्र बधैव से गोहरनी मार्ग पर पूर्वी यमुना नहर पर स्थित संकरा पुल का निर्माण कार्य प्रस्तावित है।
- गोरखपुर क्षेत्र
बासंगांव लोकसभा क्षेत्र में सरदानगर के इब्राहिमपुर ढोलहा टोला मार्क पर लघु सेतु का निर्माण तथा महाराजगंज लोस क्षेत्र में रमगढ़वा पुल से डगरूपुर संपर्क मार्ग पर पुराने पुल के स्थान नया पुल बनाने का प्रस्ताव है।
- कानपुर क्षेत्र
कन्नौज लोकसभा क्षेत्र में सिहुरा मीरा से सियारी नाला तक लघु सेतु का निर्माण तथा कन्नौज लोस क्षेत्र में ही पुरहा नदी पर अलोपा देवी मंदिर स्थित सेतु व पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य प्रस्तावित है।
- मेरठ क्षेत्र
बागपत लोकसभा क्षेत्र में बड़ौत-कोताना मार्ग के चैनेज संख्या 0.270 में संकरी पुलिया के स्थान पर नये लघु सेतु का निर्माण कार्य प्रस्तावितकियागयाहै।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।