Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़High voltage drama outside police station by former Bajrang Dal leader accused rape police sent him to jail

रेप के आरोपी बजरंगदल के पूर्व नेता का थाने के बाहर हाईवोल्टेज ड्रामा, पुलिस ने भेजा जेल

  • कानपुर में रेप के आरोपी पूर्व बजरंग दल कार्यकर्ता दिलीप सिंह ने प्रताड़ित करने और पुलिस पर सुनवाई न करने का आरोप लगाते हुए गोविंदनगर थाने के बाहर आत्मदाह करने का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके उसे जेल भेज दिया।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, कानपुर दक्षिणTue, 7 Jan 2025 04:18 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के कानपुर में रेप के आरोपी पूर्व बजरंग दल कार्यकर्ता दिलीप सिंह ने प्रताड़ित करने और पुलिस पर सुनवाई न करने का आरोप लगाते हुए गोविंदनगर थाने के बाहर आत्मदाह करने का प्रयास किया। उसने फेसबुक लाइव के माध्यम से सूचना दे दी थी, जिस पर पुलिस ने थाने पहुंचते ही उसे दबोच लिया। गोविंदनगर थाने में आत्महत्या के प्रयास, सरकारी काम में बाधा की रिपोर्ट दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया गया।

कलक्टरगंज थाने में पांच नवंबर को दिलीप पर रेप, छेड़छाड़, धमकाने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। नवाबगंज निवासी युवती ने आरोप लगाया था कि कुछ माह पहले एक प्रकरण में उसने पदाधिकारी दिलीप से मदद मांगी। दिलीप उससे फोन पर बातचीत करने लगा। आरोप है कि इस बीच उसने कॉफी पिलाने की बात कहकर होटल में बुलाया, जहां कॉफी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इसके बाद नशे की हालत में रेप कर अश्लील वीडियो बना लिया। विरोध पर शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया। कमिश्नर के निर्देश पर रिपोर्ट दर्ज हुई तो बजरंग दल ने उसे कार्यकर्ता मानने से इनकार कर दिया था।

ये भी पढ़ें:भिखारी को दिल दे बैठी छह बच्चों की मां, बाजार जाने के बहाने हो गई फरार

केरोसिन-माचिस ले पहुंचा

दिलीप ने फेसबुक पर लाइव आकर चार लोगों पर झूठे मुकदमे में फंसाने और जिंदगी बर्बाद करने के लिए धमकाने की बात कही। पांच मिनट के लाइव में उसने चार बजे गोविंद नगर थाने के गेट पर आत्मदाह की धमकी दी थी। वीडियो वायरल होने के बाद एडीसीपी महेश कुमार समेत गोविंद नगर थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई। उसके घर पर भी पुलिस भेज दी गई। शाम करीब पांच बजे वह थाने के सामने केरोसिन छिड़क कर एक हाथ में माचिस लेकर पहुंच गया। पहले से मुस्तैद पुलिस कर्मियों ने उसे दबोच लिया।

ये भी पढ़ें:गिरफ्तारी से बचाने के लिए दरोगा ने मांगी रिश्वत, एंटीकरप्शन टीम ने किया गिरफ्तार

अपने ही बिछाए जाल में फंस गया दिलीप

दिलीप के ऊपर दो माह पूर्व रेप की रिपोर्ट दर्ज हुई थी, जिसमें कलक्टरगंज पुलिस विवेचना कर रही थी हालांकि गिरफ्तारी नहीं हुई थी। बताया जा रहा है कि दिलीप अपने बनाए जाल में फंस गया और आत्मदाह की धमकी दे दी। शरीर पर केरोसिन छिड़क कर कुछ बजरंग दल कार्यकर्ताओं संग थाने के पास जा पहुंचा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें