Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़High tension wire fell on rooftops in Kannauj, 38 burnt due to electric current in 7 houses

कन्नौज में छतों पर गिरा हाईटेंशन तार, 7 घरों में दौड़े करंट से 38 झुलसे

यूपी के कन्नौज जिले में बारिश के बाद ऊपर से निकली एचटी लाइन का तार टूटकर गिर जाने से सात घरों में करंट दौड़ गया। घर में मौजूद 38 लोग करंट की चपेट में आ गए।

Deep Pandey हिन्दुस्तानThu, 19 Sep 2024 02:40 AM
share Share

कन्नौज के गुरसहायगंज में बारिश के बाद घरों के ऊपर से निकली एचटी लाइन का तार टूटकर गिर जाने से सात घरों में करंट दौड़ गया। घर में मौजूद 38 लोग करंट की चपेट में आ गए। घरों में बिजली उपकरण भी जल गए। उपकेंद्र में सूचना देकर आपूर्ति बंद कराकर आधा दर्जन लोगों को निजी अस्पताल ले जाया गया। दो से तीन लोगों को हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया गया है। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।

बुधवार शाम सात बजे गुरसहायगंज के सीमांत नगर में हाईटेंशन लाइन का एक तार टूटकर मकान की छतों पर गिर गया। नन्हे अली, अब्दुल गफ्फार, हसीब व मोहम्मद नयाब आदि के परिवार के बच्चे, महिलाएं और पुरुष करंट की चपेट में आ गए। करंट का झटका लगने से सभी बेहोश होकर गिर गए। आधा दर्जन लोग गंभीर हालत में पहुंच गए, जिन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया। घटना से हड़कंप मच गया। उपकेंद्र को सूचना देने के बाद सप्लाई बंद हुई । फ्रिज, कूलर, इनवर्टर आदि उपकरण जल गए। घटना को लेकर लोगों में बिजली विभाग के प्रति नाराजगी देखी गई।

एसडीओ-गुरसहायगंज ब्रजेश कुमार सरोज ने बताया कि बारिश के कारण आए फाल्ट की वजह से मकान की छतों पर हाईटेंशन तार गिरा है। बिजली लाइन पहले से निकली है, उसके बाद लोगों ने उसके नीचे घर बनाए हैं। इस कारण घरों की छतों पर बिजली के तार गिरे हैं।

अधिशासी अभियंता आरके भारती ने बताया कि बिजली लाइन पुरानी है उसके बाद लोगों ने लाइन के नीचे अपने घर बना लिए हैं। घटना के संबंध में एसडीओ से वार्ता करके विस्तृत जानकारी की जाएगी मामले की जांच कराकर जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें