Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़High alert in UP regarding Holi and Friday prayers special vigilance in many districts strict instructions also given

यूपी में होली और जुमे की नमाज को लेकर हाई अलर्ट, कई जिलों में विशेष सतर्कता, सख्त निर्देश भी दिए गए

  • यूपी में होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। कई जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। मुख्य स्थानों पर निकलने वाले होली के जुलूसों के दौरान पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहेगा।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 March 2025 06:29 AM
share Share
Follow Us on
यूपी में होली और जुमे की नमाज को लेकर हाई अलर्ट, कई जिलों में विशेष सतर्कता, सख्त निर्देश भी दिए गए

उत्तर प्रदेश में होली और रमजान के जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने की वजह से हाई अलर्ट कर दिया गया है। प्रदेश के संवेदनशील जिलों में शामिल सम्भल, शाहजहांपुर, मेरठ, सहारनपुर, अलीगढ़ व अन्य स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। मुख्य स्थानों पर निकलने वाले होली के जुलूसों के दौरान पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहेगा। सादे कपड़ों में भी एटीएस और एसटीएफ के कमाण्डो तैनात रहेंगे। इसके साथ ही जुमे की नमाज के समय भी चौकसी बढ़ी रहेगी। इस संबंध में जिलों के अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं।

डीजीपी प्रशांत कुमार व एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने बुधवार को सभी पुलिस कप्तानों व पुलिस कमिश्नरों को कई निर्देश दिए और उनकी जिलों की कानून-व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली। एडीजी कानून-व्यवस्था ने बताया कि सभी को संवेदनशील स्थानों में निकलने वाले जुलूसों से पहले शांति समितियों के साथ बैठक कर लेने को कहा है। धर्मगुरुओं से भी बात करने के निर्देश हैं। साथ ही यह भी कहा है कि किसी नए जुलूस को निकालने की अनुमति किसी सूरत में न दी जाए। अगर कोई अफवाह फैलाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।

ये भी पढ़ें:यूपी में होली के चलते इन कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त, सभी डीएम को ये निर्देश
ये भी पढ़ें:होली में नए जुलूस की नहीं मिलेगी अनुमति, पहले की परंपरा ही मान्य: डीजीपी

उत्तर प्रदेश में होली और रमजान के जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने की वजह से हाई अलर्ट कर दिया गया है। प्रदेश के संवेदनशील जिलों में शामिल सम्भल, शाहजहांपुर, मेरठ, सहारनपुर, अलीगढ़ व अन्य स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। मुख्य स्थानों पर निकलने वाले होली के जुलूसों के दौरान पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहेगा। सादे कपड़ों में भी एटीएस और एसटीएफ के कमाण्डो तैनात रहेंगे। इसके साथ ही जुमे की नमाज के समय भी चौकसी बढ़ी रहेगी। इस संबंध में जिलों के अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं।

डीजीपी प्रशांत कुमार व एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने बुधवार को सभी पुलिस कप्तानों व पुलिस कमिश्नरों को कई निर्देश दिए और उनकी जिलों की कानून-व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली। एडीजी कानून-व्यवस्था ने बताया कि सभी को संवेदनशील स्थानों में निकलने वाले जुलूसों से पहले शांति समितियों के साथ बैठक कर लेने को कहा है। धर्मगुरुओं से भी बात करने के निर्देश हैं। साथ ही यह भी कहा है कि किसी नए जुलूस को निकालने की अनुमति किसी सूरत में न दी जाए। अगर कोई अफवाह फैलाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।

|#+|

एडीजी अमिताभ यश ने निर्देश दिए हैं कि चेकिंग के नाम पर किसी को परेशान न किया जाए। रंग डालने को लेकर किसी तरह का विवाद होने पर उससे सख्ती से निपटा जाए। इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में फ्लैग मार्च करने और चौकसी के पर्याप्त इंतजाम करने को कहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें