Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Head constable changed bribe money received from Lekhpal constable court that rats gnawed original notes

हेड कांस्टेबल ने बदल दिए लेखपाल से रिश्वत में मिले रुपये, कोर्ट में सिपाही बोला-चूहों ने कुतर दिए मूल नोट

  • बरेली में रिश्वत में मिले नोटों की जगह दूसरे नोट अदालत में पेश करने के आरोप में एक हेड कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

Dinesh Rathour बरेली, भाषाSun, 5 Jan 2025 10:21 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के बरेली में रिश्वत में मिले नोटों की जगह दूसरे नोट अदालत में पेश करने के आरोप में एक हेड कांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अदालत में नोट पेश करते समय दावा किया गया कि पुलिस स्टेशन में रखे गए मूल नोट चूहों ने कुतर दिए। अधिकारियों ने बताया कि मामला बरेली जिले के नवाबगंज थाने के हेड कांस्टेबल उदयवीर सिंह के खिलाफ दर्ज किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मुकेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक, 12 फरवरी 2021 को उत्तर प्रदेश पुलिस के भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एसीओ) ने नवाबगंज तहसील में तैनात एक लेखपाल (राजस्व अधिकारी) को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था।

एसीओ टीम ने आरोपी के पास से रिश्वत में मिले 500 रुपये के 20 नोटों के अलावा 80,361 रुपये, एक मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड और एक पैन कार्ड भी जब्त किया। रिश्वत की रकम समेत जब्त सामान सिंह को सौंप दिया गया। हालांकि नकदी और अन्य सामान बाद में अदालत के आदेश पर लौटा दिया गया जबकि रिश्वत वाले नोट नवाबगंज थाने में जमा कर दिए गए। हालांकि, मुकदमे के दौरान, हेड कांस्टेबल ने अदालत में रिश्वत वाले मूल नोट पेश नहीं किए और इसके बजाय चूहों पर असली नोट कुतरने का आरोप लगाते हुए 500 रुपये के 20 दूसरे नोट जमा किए।

मिश्रा ने कहा कि जब पुलिस अधीक्षक (शहर) मानुष पारिख ने मामले की जांच की, तो उन्होंने पाया कि सिंह ने जानबूझकर आरोपियों को फायदा पहुंचाने के लिए यह आपराधिक कृत्य किया। पुलिस ने कहा कि सिंह के खिलाफ सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर शनिवार को हेड कांस्टेबल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें