ऑनलाइन प्रोडक्ट की हो गई खरीद, व्यक्ति को नहीं जानकारी, धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव नगला उसर कुंवरपुर निवासी व्यक्ति के साथ हुई धोखाधड़ी,तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी,कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव नगला उसर कुंवरपुर निवासी व्यक्ति ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।
कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव नगला उसर कुंवरपुर निवासी व्यक्ति के साथ हुई धोखाधड़ी,तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी,कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव नगला उसर कुंवरपुर निवासी व्यक्ति ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।
जितेन्द्र सिंह पुत्र चन्द्रपाल निवासी नगला उसर पोस्ट कुंवरपुर चन्दपा ने मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा है कि वह 16 फरवरी 2024 को अनिल कुमार पुत्र जगदीश निवासी नगला लच्छी थाना चन्दपा की दुकान पर गया, अनिल कुमार पैसे निकालने, लोन कराने व मोबाइल बेकने का काम करता है। अनिल से कहा कि बच्चा बीमार है, बच्चे को दिखाने के लिये पैसों की आवश्यकता है, एक लोन कर दो, ताकि लोन के पैसों से बच्चे का इलाज करा सकूं, उसके बाद अनिल ने लोन कराने के लिये आधारा कार्ड, पैन कार्ड, एसबीआई बैंक की पासबुक और मोबाइल लिया और उसके बाद कहा कि तुम्हारी फाइल 4 से 5 दिन में पास हो जायेगी। 21 फरवरी 2024 को 42000 रूपये फोनपे से और 8000 रुपए नगद दिए। उसने कहा कि किस्त जमा करने के बाद 125000 की फाइल और पास करा दूंगा। 05 मार्च व 06 अप्रैल को किस्त कट गई। इसके बाद खाते में पैसे न होने के कारण एचडीएफसी बैंक से कॉल आने शुरू हो गए। जिससे जानकारी हुई कि पीडित के नाम से प्रोडक्ट परचेज किये गये है, जिनकी ईएमआई नहीं भरी गई है, यदि ईएमआई नहीं भरी जायेगी तो कानूनी कार्यवाही की जायेगी। जबकि पीडित ने कोई प्रोडक्ट परचेज नहीं किया है, इसे लेकर जितेंद्र सिंह का आरोप है कि ऐसा प्रतीत होता है कि यह सारे परचेज के कार्य अनिल द्वारा किये गये हैं, प्रोडक्ट कहां से और किस नाम से बुक किये गये हैं, कहा पर दिये गये हैं, इस बारे में जितेंद्र को जानकारी नहीं है। अब इस मामले में तहरीर के आधार पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।