Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हाथरसTragic Collision in Hathras 15 Dead as Bus and Pickup Truck Crash

सौ मीटर दूर झांडियों में फंसी लाशों को देख कांप उठी रुह

सौ मीटर दूर झांडियों में फंसी लाशों को देख कांप उठी रुह सौ मीटर दूर झांडियों में लाशों को देख कांपसौ मीटर दूर झांडियों में लाशों को देख कांपसौ मीटर दू

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसFri, 6 Sep 2024 08:03 PM
share Share

अस्पताल से पोस्टमार्टम हाउस तक मची चीख-पुकार -कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव मीतई के पास हादसे से मची अफरा-तफरी

-एम्बुलेंस के जरिए घायलों को भेजा गया जिला अस्पताल

-हादसे के बाद जिला अस्पताल पहुंचे परिजन व रिश्तेदार

हाथरस, कार्यालय संवाददाता। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव मीतई के पास शुक्रवार शाम रोडवेज बस और पिक-अप वाहन में हुई भिड़ंत के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया, वहीं घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इसके चलते जिला अस्पताल से लेकर पोस्टमार्टम हाउस पर चीख-पुकार मची रही। हादसे की सूचना पर मृतकों व घायलों के परिजन व रिश्तेदार अस्पताल पहुंच गए।

शुक्रवार की देर शाम को कोतवाली चंदपा के बाईपास रोड गांव मीतई के निकट हुए हादसे में 15 महिला-पुरुष व बच्चों की मौत हो गई। घटनास्थल पर राहगीर व आसपास के ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल से घायलों को आनन-फानन एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। एक साथ बड़ी संख्या में घायलों के आने से जिला अस्पताल की इमरजेंसी में गहमा-गहमी का माहौल बना रहा। अस्पताल में घायलों में चीख-पुकार मची रही। हादसे की सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजन व रिश्तेदार घबराए हुए नजर आए। वे घायलों को हिम्मत बंधाने में लगे रहे और मृतकों को देख रोने-बिलखने लगे। पोस्टमार्टम हाउस पर रो रहे परिजनों व रिश्तेदारों को पुलिस कर्मियों ने ढांढस बंधाया।

सौ मीटर दूर झांड़ियों में फंसी लाशों को देख कांप उठी रूह

-वाहनों की भिड़ंत की तेज आवाज सुनते ही दौड़े ग्रामीण

-ग्रामीणों ने गड्ढे में पड़े घायलों को कंधों पर उठाया

हाथरस, कार्यालय संवाददाता। शुक्रवार की शाम को आगरा-अलीगढ़ हाइवे पर रोडवेज बस और पिक-अप वाहन की भीषण भिड़ंत की तेज आवाज और घायलों की चीख मीतई गांव के लोगों तक पहुंची तो वे घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। हादसे से करीब सौ मीटर दूर झांड़ियों में फंसी लाशों को देखकर लोगों की रूह कांप उठी।

शुक्रवार शाम करीब साढ़े छह बजे मीतई गांव के निकट बस और पिक-अप वाहन में भिड़ंत की आवाज एक किलोमीटर दूर तक गूंजी। पहले धमाके की आवाज और फिर रोडवेज बस और पिक-अप में सवार लोगों की चीख सुनी तो एक साथ ग्रामीण दौड़ पड़े। उन्हें अंदेशा हो गया कि कोई बड़ा हादसा हुआ है। ग्रामीण जब पहुंचे तो रोडवेज बस का शीशा तोड़कर चालक बाहर आ गया, लेकिन वह ग्रामीणों को नहीं मिला। बस के अंदर सवार यात्री दर्द से कहरा रहे थे। जैसे ही मददगार खेतों की तरफ उतरे तो करीब सौ मीटर दूर झांड़ियों में लाशें पड़ी थीं। इस नजारे को देखकर लोगों कांप उठे। लाशों को कंधे पर रखकर बाहर लाया गया। जबकि खून से लथपथ घायल दर्द से कहरा रहे थे। उनकी मदद करने वालों के कपड़े खून से लथपथ हो गए। उसके थोड़ी देर बाद ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। काफी संख्या में एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गईं। घायलों को तुरन्त ही ग्रामीणों की मदद से अस्पताल लाया गया। हादसे की जानकारी होने के बाद कमिश्नर चैत्रा वी, आईजी सलभ माथुर ने जिला अस्पताल आकर पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली।

वर्जन

हादसे में 15 लोगों की मौत हुई है। कुछ लोग घायल हुए हैं। जो गंभीर रूप से घायल हैं उनका अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में उपचार कराया जा रहा है।

-चैत्रा वी, कमिश्नर, अलीगढ़

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें