झरिया के पोद्दारपाड़ा में कल होगी मां रक्षा काली की वार्षिक पूजा
कोलकाता, उड़ीसा,छत्तीसगढ़ सहित कई जगह से पहुंचते हैं श्रद्धालु कोलकाता, उड़ीसा,छत्तीसगढ़ सहित कई जगह से पहुंचते हैं श्रद्धालु झरिया प्रतिनिधि झरिया पोद

झरिया। झरिया पोद्दारपाड़ा स्थित मां रक्षा काली मंदिर का 252 वां वार्षिक पूजा सोमवार की रात को होगी। पूजा कमेटी ने मदिंर में तैयारी पुरी कर ली है। मदिंर में रगं रोगन पूरा हो गया है। । पूजा प्रत्येक वर्ष ज्येष्ठ माह कृष्णपक्ष की अमावस्या तिथि को होती है। पूजा का खासियत यह है कि शाम होने पर मां काली की मूर्ति की प्रतिमा तैयारी की जाती है और देर रात तक पूजा अर्चना कर सुर्यदय से पहले विसर्जन किया जाता है। सैकड़ो महिलाएं इस दिन उपवास रखकर शाम को पूजा अर्चना करती हैं। मंदिर में भारी संख्या में भीड़ उमड़ती है।
श्रद्धालु झरिया राजा तालाब से स्नान करते हुए भूमि पर दंडवत करते हुए मां रक्षा कली धाम पहुंचते हैं। पूजा में भाग लेने के लिए कई दूसरे राज्य से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं। धनबाद, बोकारो, पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर ,बांकुड़ा, बर्धमान, कोलकाता, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ सहित कई जगह से श्रद्धालु पहुंचते हैं। बताते है कि झरिया राजा स्वर्गीय शिव प्रसाद सिंह के पूर्वजों ने रक्षा काली पूजा की शुरूआत की थी। जो लगातार जारी है। मंदिर कमेटी के सदस्य एवं पूजारी आनंद खावास ने बताया कि इस साल 252वां वार्षिक पूजा मनाया जाएगा। जिसे लेकर तैयारी पूरी हो गई है। इस दिन मां से जो कोई श्रद्धालु मन्नत मांगते हैं वह पूरा होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।