सहपऊ की खबरें
Hathras News - सहपऊ की खबरें सहपऊ की खबरेंसहपऊ की खबरेंसहपऊ की खबरेंसहपऊ की खबरेंसहपऊ की खबरेंसहपऊ की खबरेंसहपऊ की खबरेंसहपऊ की खबरेंसहपऊ की खबरेंस

सहपऊ की खबरें एचटी लाइन में करंट आने से महिला झुलसी गंभीर स्थिति में आगरा में चल रहा है उपचार सहपऊ। शनिवार देर शाम गांव बुर्जनौजी की एक महिला एचटी लाइन के करंट की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गई। परिजन उसे उपचार के लिए आगरा ले गए। गांव बुर्जनौजी निवासी सुनीता देवी पत्नी प्रताप सिंह शनिवार देर शाम घर के बाहर कुछ काम कर रही थी। सामने ही घरेलू लाइन का तार टूटा पड़ा था । वह उस तार को हटा कर दूर कर रही थी। जब उसने उस तार को दूर फेंकना चाहा उसी समय वह तार पास से गुजर रही एचटी लाइन को छू गया जिससे उसमें करंट प्रवाहित हो गया ।
तार में एचटी लाइन का करंट आने पर वह उसकी चपेट में आ गई और बुरी तरह से झुलस गई। परिजन उसे आनन-फानन में उपचार के लिए आगरा ले गए। ----------------------------------- मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में पहुंचे 80 मरीज सहपऊ। क्षेत्र के मानिकपुर एवं आरती पीएचसी पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में कुल 80 मरीजों ने अपना पंजीकरण कराया। यह जानकारी देते हुए सीएचसी प्रभारी डॉ प्रकाश मोहन ने बताया कि आरती पीएचसी पर 42 एवं मानिकपुर पीएचसी पर 38 मरीजों ने इस मेला में पंजीकरण कराया। मेला में आए सभी मरीजों को मुफ्त दवा प्रदान की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।