Samastipur Municipality Launches Anti-Encroachment Drive to Clear Drains शहर में जलनिकासी में बाधा बन रहे अवैध कब्जे हटायेगा निगम, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsSamastipur Municipality Launches Anti-Encroachment Drive to Clear Drains

शहर में जलनिकासी में बाधा बन रहे अवैध कब्जे हटायेगा निगम

समस्तीपुर नगर निगम ने अवैध कब्जों के खिलाफ अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है। यदि लोग स्वयं नालियों को खाली नहीं करते हैं, तो निगम उन्हें हटाएगा और जुर्माना भी वसूलेगा। एक नौ सदस्यीय टीम अतिक्रमण...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरMon, 26 May 2025 03:36 AM
share Share
Follow Us on
शहर में जलनिकासी में बाधा बन रहे अवैध कब्जे हटायेगा निगम

समस्तीपुर। शहर के नालियों पर लंबे समय से अवैध कब्जा कर अपने व्यवसायिक व घरेलू उपयोग कर रहे लोग अब हो जाएं सावधान। जल्द ही स्वेक्षा से नालियों को खाली नहीं किया तो नगर निगम हटा देगा। आपसे ऑन - स्पॉट जुर्माना भी वसूलेगा। नगर निगम शहर में गहन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने की तैयारी कर रहा है। तमाम बड़े छोटे नाली पर से अतिक्रमण हटाएगा। अभियान को पूरी तरह सफल बनाने के लिए नगर निगम ने नौ सदस्यीय टीम बना ली है। टीम के नेतृत्व की जवाबदेही निगम के कर दारोगा भूपेंद्र कुमार सिंह को दी गई है। इस क्रम में नगर आयुक्त केडी प्रोज्जवल ने सदर एसडीओ समस्तीपुर दिलीप कुमार से दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त पुलिस बल निगम को उपलब्ध कराने की मांग की है।

बता दें की शहर में अतिक्रमण की समस्या और अतिक्रमण के कारण लगने वाले जाम की समस्याओं को लेकर हिंदुस्तान अखबार ने 'बोले समस्तीपुर' कार्यक्रम के दौरान प्रमुखता से प्रकाशित किया था। अतिक्रमण की समस्या पर हिंदुस्तान लगातार शहरवासियों की आवाज को बुलंद कर रहा था। इसपर नगर निगम प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए नौ सदस्यीय टीम का गठन किया है जो अतिक्रमण हटाने को लेकर निगम क्षेत्र में कारवाई करेगी। बता दें की शनिवार 25 मई को भी अतिक्रमण और उस कारण लगने वाले जाम को लेकर 'बोले समस्तीपुर' में खबर प्रकाशित की गई थी। इससे पहले भी लगातार अतिक्रमण पर हिंदुस्तान ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया है। मथुरापुर घाट के मो. अबू तनवीर ने बताया की हिंदुस्तान अखबार हमेशा से जन समस्याओं को उठाते रहा है, खासकर 'बोले समस्तीपुर' के दौरान शहर की कई प्रमुख समस्याओं को हिंदुस्तान ने उठाया है, जिसपर कारवाई भी हुई है और समस्या का निदान भी हुआ है। नाला सफाई की समस्या पर भी निगम ने किया अमल : मॉनसून से पहले नाले की सफाई को लेकर भी हिंदुस्तान ने आवाज उठायी थी। अब निगम ने इस ओर अमल करते हुए कर्मियों को निर्देश दिया है कि आनेवाले मॉनसून से पूर्व शहर के तमाम मुख्य व शाखा नालियों का युद्धस्तर पर सफाई व उड़ाही हो, इसके लिए योजना भी बनाई गई है। ये नाले कूड़ा के जमाव की वजह से जाम हैं। इशहर के जागरूक सुमन नारायण शर्मा, मनोज कुमार सिन्हा, श्रवण कुमार सिंह, रणजीत यादव, शेखर कुमार का कहना है कि शहर के तमाम अतिक्रमित नालियों को निगम प्रशासन अतिक्रमण से खाली करा दे तो आउटसोर्सिंग एजेंसियों को सम्पूर्ण नाले का उड़ाही करना ही पड़ेगा। इन रूटों के नालों पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा नगर निगम कार्यालय से ताजपुर रोड में आयकर कार्यालय तक, थानेश्वर मंदिर के सामने नगर निगम मार्केट कॉम्प्लेक्स से नगर थाना होकर मोहनपुर रोड में सड़क के दोनों ओर, आदर्शनगर रोड, कर्पूरी बस पड़ाव के पूरब व आसपास, कचहरी रोड से सोनबरसा चौक व आगे सड़क के दोनों तरफ, भोला टॉकीज गुमटी चौक से पंजाबी कॉलोनी होकर चकनूर रोड में सड़क के दोनों साइड, कालीपीठ से रामबाबू चौक तक व रामबाबू चौक से स्टेशन चौक से मालगोदाम रोड व बंगाली टोला व आसपास, आर्यसमाज रोड चौक से गोला रोड, पेठिया गाची, बहादुर पुर रोड, नीम गली रोड, पुरानी पोस्टऑफिस रोड से मथुरापुर चौक व आसपास, सारी रोड, दरभंगा रोड के दोनों साइड आदि रूट।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।