Hearing Shrimad Bhagwat Katha Leads to Salvation Spiritual Significance and Community Participation सादाबाद व सहपऊ की फाइल, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsHearing Shrimad Bhagwat Katha Leads to Salvation Spiritual Significance and Community Participation

सादाबाद व सहपऊ की फाइल

Hathras News - श्रीमद् भागवत कथा सुनने से होती है मोक्ष की प्राप्ति: सादाबाद व सहपऊ की फाइलसादाबाद व सहपऊ की फाइलसादाबाद व सहपऊ की फाइलसादाबाद व सहपऊ की फाइलसादाबाद

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसMon, 12 May 2025 11:27 PM
share Share
Follow Us on
सादाबाद व सहपऊ की फाइल

श्रीमद् भागवत कथा सुनने से होती है मोक्ष की प्राप्ति: सहपऊ। क्षेत्र के गांव महरारा में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिन सरस कथा वाचक बालकृष्ण महाराज ने बताया कि भागवत कथा सुनने से मनुष्य के सारे पाप धुल जाते हैं। वह मोक्ष को प्राप्त होता है। जिस स्थान पर कथा का आयोजन होता है,वहां आसपास का भी वातावरण भगवान श्रीकृष्णमय हो जाता है। इसके साथ ही कथा व्यास ने भगवान श्री कृष्ण और सुदामा की मित्रता का प्रसंग भी सुनाया। उन्होंने श्रद्धालुओं को बताया की मित्र वही है जो मित्र के बुरे समय में काम आए और उसकी मदद करें।

इस दौरान परीक्षित बने अशोक कुमार एवं उनकी पत्नी रजनी देवी, यज्ञपति बबलू चौधरी और उनकी पत्नी सुनीता देवी, आयोजक किरण देवी, संयोजक सोनू चौधरी, जीतू चौधरी जुगेंद्र चौधरी संजय चौधरी एवं काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। --- फोटो- 53 शिविर में नेत्रों की जांच करते हुए नेत्र जांच शिविर में 101 नेत्र रोगियों ने कराया पंजीकरण सहपऊ कस्बा में कल्याणं करोति मथुरा द्वारा संचालित श्री जी बाबा नॆत्र चिक्तिसा संस्थान मथुरा एवं श्याम स्टील लिमिटेड. कोलकता के तत्वाधान में नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन स्टेट बैंक मार्ग स्थित पहलवान निवास पर किया गया। शिविर में 101 मरीजाें ने पंजीकरण हुआ एवं उनका वरिष्ठ चिकित्सकों ने नेत्रों का सफल परीक्षण किया गया । जांच के दौरान मिले 31 मोतियाबिन्द के मरीजों को निशुल्क ऑपरेशन हेतु श्री जी बाबा नेत्र चिकित्सालय मथुरा भेजा गया । मथुरा से आई टीम में डाॅ.अनुभव उपाध्याय ,डॉ नरेश कुमार, कोऑर्डिनेटर ललित शर्मा एवं यगदेव आर्य थे। --- गढवै, बिसावर और सलेमपुर रोड पर चल रही भागवत कथा का समापन सादाबाद। सलेमपुर रोड स्थित हनुमान बगीची, गांव गढ़वै और बिसावर पंचायत के गांव तिल्हू में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथाओं का सोमवार को समापन हो गया। समापन के दौरान विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इन भंडारों में हजारों की संख्या श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मौके पर विजय सिंह, उदयवीर सिंह, चरण सिंह, अजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह आदि का सहयोग सराहनीय रहा। --- फोटो- 50 भाजपा की संगठनात्मक बैठक को संबोधित करते जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी। भाजपा की बैठक में टीम गठन को लेकर हुआ विचार विमर्श सादाबाद। स्थानीय मुरसान रोड स्थित रॉयल पैलेस में सोमवार को भाजपा मंडल सादाबाद की मंडल टीम गठन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में जिला प्रवासी बृज क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री राहुल चौधरी व जिला अध्यक्ष शरद महेश्वरी ने कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने टीम गठन को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अंकुश गौड़ व संचालन सह कार्यालय प्रभारी राधेश्याम पागल ने किया। बैठक में सुनील गौतम, प्रभात पचौरी, हर स्वरूप वर्मा, रामकुमार माहेश्वरी, राधा रमन अग्रवाल, अनिल पाराशर, चरन सिंह सागर, हाफिज शब्बीर अहमद, तपन जौहर, ओमवीर प्रधान, राजकुमार प्रधान, रणजीत सिंह, अमित वर्मा, राकेश वर्मा, मनोज वर्मा, प्रेम प्रकाश गौतम, नवीन गौतम, बबलू गौतम, अनुपम जिंदल, पवन अग्रवाल, उमेश सभासद, गिरीश शर्मा, विजय बघेल, पुष्पेंद्र गोला, कमल उपाध्याय, मुकेश शर्मा, जितेंद्र गौतम, महेंद्र सिंह आचार्य, लक्ष्मीकांत शर्मा, गफ्फार खान, तनवीर अहमद आदि थे। --- फोटो- 51 बुद्धपूर्णिमा के पर्व पर माल्यापर्ण करते बाबा साहब के अनुयायी। बाबा साहब के अनुयायियों ने मनाया बुद्धपूर्णिमा का पर्व सादाबाद। बुद्ध पूर्णिमा का पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। पर्व पर आगरा चुंगी स्थित अम्बेडकर पार्क में बाबा साहब के अनुयायियों ने भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर अध्यक्ष अवनीश सागर, राज कपूर, रामबाबू पिप्पल, मोनू जाटव, सुनील सभासद, मोहन मालती, जेपी सागर, मनोज सागर, रंजीत सागर, बीटू, सोनू राना, राजेश अध्यापक, अंकित कुमार, विष्णु, मोनू आदि लोग मौजूद रहे। ---- फोटो-52 गांव आरती में कथा व्यास का स्वागत करतीं रेखा राना। आरती में कथा व्यास का किया स्वागत सादाबाद। गांव आरती में हो रही श्रीमदभागवत कथा में आदर्श महिला एव बाल कल्याण संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा राणा ने कथा व्यास साध्वी किशोरी अंजली का पीत वस्त्र देकर व फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। रेखा राणा ने कहा कि भागवत कथा सुनने से पूरे सप्ताह की कथा का फल प्राप्त होता है। इस अवसर पर दिनेश बघेल, राहुल कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, राधा देवी, श्यामो देवी, पूनम वर्मा, ऊषा देवी, सहित अन्य लोग शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।