Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Harsha Richhariya visited Ayodhya Ram Mandir and said I am going to make a big announcement in a week

हर्षा रिछारिया ने अयोध्या राम मंदिर में किया दर्शन-पूजन, बोलीं -एक हफ्ते में करने वाली हूं बड़ी घोषणा

  • हर्षा रिछारिया अयोध्या पहुंचीं। उन्होंने राम मंदिर में दर्शन-पूजन किया। दर्शन पूजन के बाद हर्षा रिछारिया ने कहा कि कहा कि मैं अगले एक हफ्ते में बड़ी घोषणा करने वाली हूं। उन्होंने कहा कि अभी मंदिरों में भ्रमण और दर्शन का मेरा कार्यक्रम चल रहा है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 March 2025 12:15 PM
share Share
Follow Us on
हर्षा रिछारिया ने अयोध्या राम मंदिर में किया दर्शन-पूजन, बोलीं -एक हफ्ते में करने वाली हूं बड़ी घोषणा

मॉडल व निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी की शिष्या हर्षा रिछारिया को अयोध्या पहुंची। उन्होंने राम जन्म भूमि में रामलला का दर्शन पूजन किया। दर्शन पूजन के बाद हर्षा रिछारिया ने बयान दिया है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि मैं अगले एक हफ्ते में बड़ी घोषणा करने वाली हूं। रामलला के दरबार में दर्शन कर आज्ञा लेने आए हैं।

उन्होंने कहा कि अयोध्या दर्शन करके बहुत ही अच्छा लगा अभी मंदिरों में भ्रमण और दर्शन का मेरा कार्यक्रम चल रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में धर्म के मार्ग पर बढ़ते और युवाओं को धर्म से जोड़ते हुए आप देखेंगे। अभी हम जातियों के आधार पर अलग-अलग बैठे हुए हैं इन सब को एक करके हमें बड़े कार्यक्रम की घोषणा करेंगे।

उन्होंने कहा कि रील और मोबाइल का समाज पर अच्छा और बुरा दोनों प्रभाव पड़ रहा है। कुछ युवा नशे और बॉलीवुड की बात करते हैं। तो कुछ युवा ऐसे भी हैं जो रील और सोशल मीडिया के माध्यम से धर्म का प्रचार प्रसार कर रहे हैं और कुछ रील और मोबाइल के जरिए नेगेटिविटी की तरफ जा रहे हैं। हम उन्हें पॉजिटिव करने का प्रयास करेंगे। कहा कि बॉलीवुड में नशे की लत को लेकर के बयान देते हुए कहा कि वक्त के साथ बहुत जल्दी परिवर्तन आने वाला है।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ की वायरल सुंदरी हर्षा अब फूट-फूटकर रोईं, संगम तट छोड़ने का किया ऐलान

आपको बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ के दौरान महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि की शिष्या हर्षा रिछारिया सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। काफी चर्चा रहीं। इन्होंने पुलिस में सोशल मीडिया पर उनके कई फर्जी अकाउंट चलने की शिकायत की थी। उन्होंने बताया था क ऐसे अकाउंट की संख्या करीब 55 है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें