Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हरदोईBajrang Dal Vows to Combat Conversion and Love Jihad in Bhurajpur Meeting

धर्मांतरण और जेहाद के कुचक्र को तोड़ेगा बजरंग दल

सांडी में बजरंग दल की बैठक हुई, जिसमें प्रांत सह संयोजक महेंद्र ने धर्मांतरण और लव जेहाद के खिलाफ कार्रवाई की बात कही। उन्होंने कहा कि बजरंग दल हिंदू धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए हर जगह पहुंचने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईThu, 10 Oct 2024 05:34 PM
share Share

सांडी। बजरंग दल की गुरुवार को भौराजपुर के ठाकुरद्वारा पर बैठक हुई। मुख्य वक्ता प्रांत सह संयोजक महेंद्र ने कहा कि धर्मांतरण और लव जेहाद के कुचक्र को बजरंग दल तोड़ेगा। उन्होंने कहा कि जब भी हिन्दू गरिमा और आस्था पर हमला होता है तो बजरंग दल के कार्यकर्ता चट्टान की तरह खड़े हो जाते हैं। कुछ दिनों पूर्व सांडी में चंगाई सभा (ईसाई धर्मांतरण सभा) में जाकर उसको संचालित करने वाले दोषियों को पकड़वाया। बताया कि संगठन अपने विस्तार अभियान के तहत, हिंदू धर्म, संस्कृति और परंपरा की रक्षा और प्रसार के लिए हर गली, मोहल्ले, गांव और ब्लॉक तक पहुंचने की योजना बना रहा है। जल्द एक भव्य त्रिशूल दीक्षा का कार्यक्रम करेगा। इससे धर्मांतरण और लव जेहाद जैसी घटनाओं पर रोक लगेगी। जिला संयोजक ऋषभ अग्निहोत्री ने कहा कि संगठन अपनी गतिविधियों को बड़े पैमाने पर आयोजित करेगा। जिला सह संयोजक राघवेंद्र, जिला सहमंत्री रवि, दिनेश बाजपेयी, कृष्ण मुरारी, प्रखंड सुरक्षा प्रमुख आदर्श श्रीवास्तव, सतीराम, विपिन राजपूत, नगर सहयोजक सुधीर, दिनेश राजपूत, विवेक सिंह, नीरज रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें