Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हरदोईBajrang Dal Organizes Hindu Unity Event in Rupapur Urges End to Caste Discrimination

हिन्दुओं से संगठित होने का आह्वान

सवायजपुर में भारतीय बजरंग दल ने रूपापुर के एक गेस्ट हॉउस में सनातन स्वाभिमान सभा का आयोजन किया। मुख्य अतिथि जितेंद्र शास्त्री ने हिन्दू एकता पर जोर दिया और जाति-पात को छोड़ने की अपील की। कार्यक्रम में...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईSun, 15 Sep 2024 04:11 PM
share Share

सवायजपुर। भारतीय बजरंग दल नें रूपापुर के एक गेस्ट हॉउस सनातन स्वाभिमान सभा का आयोजन किया। मुख्य अतिथि पुष्करव्रत प्रदेश विधि प्रमुख बजरंग दल व अयोध्या धाम के मुख्य वक्ता जितेंद्र शास्त्री ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रदेश अध्यक्ष विवेक मिश्रा नाहिल ने कहा कि वह समय आ गया है कि जब हम सभी जाति पात, छुआछूत को छोड़कर हिन्दू बनकर संगठित होकर रहें। नहीं तो वो दिन दूर नहीं है, ज़ब जेहादी हिन्दुओं को बांटकर उन पर अत्याचार और राज करेंगें।

मुख्यवक्ता जितेंद्र शास्त्री ने कहा कि कश्मीर जैसी हालत पूरे भारत में बनते जा रहें हैं। प्रदेश मंत्री मुनिराज सिंह ने कहा हरदोई का असली नाम हरीद्वय होना चाहिए यहां भगवान नरसिंह और भगवान वामन नें जन्म लिया हैं। अगले वर्ष से वामन और नरसिंघ भगवान के जन्म दिवस गांव-गांव झांकी निकालेंगे। जिला महामंत्री रोहित सिंह के अनुमोदन पर प्रदेश अध्यक्ष नें हरदोई बजरंग दल का विस्तार किया। इसमे डॉ.रामानंद शुक्ला को जिलाध्यक्ष बनाया गया। भैसी नगला प्रधान अनूप शुक्ला, विमल मिश्रा, संतोष सिंह, जीतबहादुर सिंह, नरेश भदौरिया, शिवम शुक्ला, सुशील सिंह समेत क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें