Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Unseasonal Rain Devastates Farmers Cabbage and Rice Crops

क्वार मास में बेमौसम बारिश ने तबाही की तरफ धकेल दिया है। फिर हुई तेज बारिश और हवा ने किसानों की बंदगोभी और धान की फसल चौपट कर दी है। बारिश के आसार अभी देख किसानों के होश उड़े हुए है।

आसपास गांवों में बंद गोभी की सब्जी हुई तबाह -पहले सुखा अब पानी ने तबाह कर दी धान हापुड़, वरिष्ठ संवाददाता क्वार मास में बेमौसम बारिश ने तबाही की तरफ

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 19 Sep 2024 05:35 PM
share Share

क्वार मास में बेमौसम बारिश ने तबाही की तरफ धकेल दिया है। फिर हुई तेज बारिश और हवा ने किसानों की बंदगोभी और धान की फसल चौपट कर दी है। बारिश के आसार अभी देख किसानों के होश उड़े हुए है।

पहले बारिश न करके जहां धान की फसल को बढिया करने के लिए अन्नदाता ने कर्ज लेकर डीजल और दवाई लगाई। जैसे ही क्वार मास में धान पकड़ गई तो बारिश ने किसानों कीकमर तोड़ दी है। पिछले कई दिन से हो रही बारिश ने धान और बंद गोभी की फसल को बर्बाद कर दिया है। लगातार हो रही बारिश के चलते किसानों के होश उड़ हुए है।

ढह गया धान--

बारिश तथा हवा के झोकों से धान की फसल लोटपोट हो गई है। धान को काफी नुकसान माना जा रहा है। बदनौली के किसान अमित चौधरी ने बताया कि धान को पूरी तरह चौपट कर दिया है।

बंदगोभी फसल हुई तबाह---

हजारों रुपये किलो का बीज खरीदकर बंदगोभी सब्जी की फसल तैयार की थी। लेकिन तीन दिन से हो रही बारिश खेत में पानी भर गया है। किसानों का कहना है कि बंद गोभी की फसल भी तबाह हो गई है।

करोड़ों रुपये की फसल चौपट--

किसानों का मानना है कि जो लगातार बारिश हो रही है उससे किसानों की फसल को नुकसान हुआ है। धान और बंदगोभी के अलावा अन्य सब्जी, दलहन की फसल में लगभग करोड़ों रुपये का जिले के किसानों को झटका लगा है।

--------------------

आप कृषि विभाग को करे 72 घंटे में कॉल--

जिला कृषि अधिकारी मनोज कुमार ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि बारिश और तेज हवा के चलते धान और अन्य फसल को नुकसान हो सकता है। जो बीमित किसान ने वे किसान 72 घंटे के अंदर कृषि विभाग को मोबाइल या टोल फ्री नंबर पर सूचना दे सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें