Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsTruck Catches Fire Near Toll Plaza Drivers Escape Unharmed

बालू रेत से भरे ट्रक में लगी भीषण आग

Hapur News - आग लगने से मची अफरा तफरी कर्मियों ने आग पर पाया काबू फोटो संख्या 9 हापुड़ संवाददाता। हाफिजपुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग -334 पर टोल प्लाजा के

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sun, 27 April 2025 05:26 PM
share Share
Follow Us on
बालू रेत से भरे ट्रक में लगी भीषण आग

हापुड़ संवाददाता। हाफिजपुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग -334 पर टोल प्लाजा के पास बालू रेत से भरे एक ट्रक को स्टार्ट करते ही कुछ ही देर में भीषण आग लग गई। किसी तरह ट्रक चालक व मालिक ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। दमकमकर्मी जबतक आग पर काबू पाते तब तक ट्रक जलकर राख हो गया था। ट्रक में आग लगने से मौके पर अफरा तफरी मच गई थी और सड़क के एक तरफ के वाहन रुक गए थे। वहीं आग लगने की सूचना मिलने पर आनन फानन में मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने ट्रक में लगी आग पर काफी मशक्कत कर काबू पा लिया । जनपद बुलंदशहर के नरोरा से एक ट्रक रविवार की सुबह करीब पाचं बजे बालू रेत लेकर हापुड़ आ रहा था। ट्रक चालक व मालिक गांव मोहम्मदाबाद जिला अमरोहा निवासी सलीम व उसका भाई नसीम ने ट्रक को एनएच-334 स्थित यादव ढाबे पर खड़ा कर यहां चाय नाश्ता किया था। जैसे ही उन्होंने ट्रक को स्टार्ट कर कुराना टोल प्लाजा के पास पहुंचे तो ट्रक में अचानक आग लग गई। किसी तरह सलीम व नसीम ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई थी। देखते ही देखते आग ने ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया था। ट्रक में आग लगने की सूचना सलीम व नसीम ने पुलिस व दमकल विभाग को दी। मौके पर अफरा तफरी मच गई। वाहन चालकों ने अपने वाहन काफी पहले ही रोक लिए। डर था कि कहीं डीजल टैंक में आग न पहुंच जाए।

ट्रक में आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस व दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे थे। काफी मशक्कत कर पुलिस ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक ट्रक बुरी तरह जल गया था। पुलिस ने ट्रक को साइड में कराकर यातायात व्यवस्था सुचारू कराई। मुख्य अग्रिशमन अधिकारी मनु शर्मा नें बताया कि सूचना पर दमकलकर्मियों की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक में लगी आग पर काबू पा लिया था।प्रारंभिक जांच में शोर्ट सर्किट से आग लगना लगा रहा है। विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें