Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Transporters Protest Over 2 Crore Due Payment from Sugar Mill Amid Financial Crisis

भुगतान न मिलने पर ट्रांसपोटर्स भडक़े, बेमियादी धरने पर बैठे

-चीनी मिल पर चल रहा है दो करोड़ रुपये का भुगतान रुपये का भुगतान -बेमियादी धरने पर बैठकर कर रहे भुगतान की मांग फोटो नंबर 216 सिंभावली, संवाददाता। चीनी

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Mon, 9 Sep 2024 05:55 PM
share Share

चीनी मिल पर बकाया चल रहा दो करोड़ रुपये का भुगतान अदा न होने से आर्थिक तंगी में घिरे ट्रांसपोटर्स ने बेमियादी धरने पर बैठकर आरपार की लड़ाई लडऩे की चेतावनी दी। बैंकों के डेढ़ हजार करोड़ के कर्ज के बोझ में दबी सिंभावली चीनी मिल की दिक्कत थमने की बजाए लगातार बढ़ती जा रही हैं। क्योंकि अभी तक पिछले साल का गन्ना भुगतान न मिलने पर किसान संगठन पहले ही लगातार हाय हौल्ला मचाते आ रहे हैं। अब ट्रांसपोटर्स ने आंदोलन की हुंकार भर दी है। दर्जनों ट्रांसपोटर्स सोमवार को चीनी मिल गेट के बाहर बेमियादी धरने पर बैठकर अपने रुके हुए पेमेंट का भुगतान कराने की मांग कर रहे हैं। सुभाष प्रधान ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर जल्द ही ट्रांसपोटर्स का भुगतान अदा नहीं किया गया तो फिर आरपार की लड़ाई लडऩा मजबूरी हो जाएगी। क्योंकि उधार में लिए गए डीजल का भुगतान न होने पर फिलिंग स्टेशन मालिक कड़ा तकादा कर रहे हैं और लेबर को भी भुगतान दिया जाना संभव नहीं हो पा रहा है। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर बहुत जल्द भुगतान नहीं दिया गया तो फिर चीनी मिल के अंदर वाहन नहीं जाने दिए जाएंगे और न ही चीनी आदि से भरो वाहनों को बाहर निकलने दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें