सिंभावली के युवक की गोवा में संदिग्ध दशा में हुई मौत
Hapur News - -शव रस्सी के फंदे पर लटका हुआ मिला नामचीन होटल में करता था जॉब -हवाई जहाज से लाया गया शव, घर में मचा कोहराम फोटो नंबर 207 सिंभावली, संवाददाता। गोवा

गोवा के होटल में सर्विस करने वाले सिंभावली के युवक की संदिग्ध दशा में मौत हो गई, जिसके शव को हवाई जहाज से दिल्ली लाने के बाद गांव में लाकर सुपुर्दे खाक कर दिया गया। सिंभावली के रेलवे रोड पर रहने वाले बाबू खां का चालीस वर्षीय बेटा खैर मोहम्मद गोवा के एक नामचीन होटल में जॉब करता था, जो एक बेटा और एक बेटी का पिता था। खैर मोहम्मद की गोवा में संदिग्ध दशा में मौत हो गई, जिसका शव फंदे पर लटका मिलने की खबर आते ही घर में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन आनन फानन में गोवा पहुंच गए, जो पोस्टमार्टम होने के बाद शव को हवाई जहाज द्वारा दिल्ली ले आए। जहां से एंबुलैंस द्वारा शव को घर लाया गया तो परिवार में कोहराम और कालोनी में शोक छा गया। बेहद गमगीन माहौल के बीच शव को कब्रिस्तान में ले जाकर सुपुर्दे खाक कर दिया गया। परिजनों का कहना है कि खैर मोहम्मद ने खुदकुशी की या उसके साथ कोई वारदात की गई, इसको लेकर गोवा पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।