Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Son and Daughter-in-law Murder Father Over Land Dispute in Pilkhua

बेटे बहू ने जमीन के लिए की थी पिता की हत्या

हिन्दुस्तान फालोअप भाभी के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया, महिला से पूछताछ जारी हत्यारोपी की तलाश में दो टीमें दे रही संबंध

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 19 Sep 2024 05:31 PM
share Share

जमीन के लिए बेटे और बहु ने पिता की हत्या कर दी थी। गुरूवार को मृतक की पुत्री ने भाई और भाभी के खिलाफ कोतवाली में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू कर दिया है। वहीं हत्योरापी पुत्र को पकड़ने के लिए पुलिस की दो टीमें संबंधित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

मृतक मुनीराज त्यागी की पुत्री ज्योति ने बताया कि पिता मुनीराज तीन चार दिनों से साथ में ही गांव कन्हैया कल्याणपुर में रहे थे। बुधवार को धौलाना में तारीख लगाने के लिए गए थे। पिता को जाने से मना किया था। जिसके बाद पिता गांव कंदौली घर चले गए थे। जिसके बाद बुधवार की शाम को पिता घर पर ही मौजूद थे। शाम को भाई कपिल और भाभी प्रिया ने जमीन को लेकर पिता से कहासुनी करने लगे थे। जिसके बाद भाई ने पिता पर फावड़े से वार कर दिया और दोनों ने मिलकर पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। भाई कपिल पिता की हत्या करके मौके से फरार हो गया था। देर शाम पुलिस ने फोन कर मामले की सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस ने भाभी प्रिया को हिरासत में लेकर कोतवाली आ गई थी।

पांच बीघा जमीन ने ले ली मुनीराज की जान

पिलखुवा, संवाददाता।

गांव कंदौली निवासी 55 वर्षीय मुनीराज त्यागी खेती बाड़ी करते थे। मृतक के तीन पुत्रियां और एक पुत्र है। मृतक ने पुत्री पारूल, ज्योति और तनु की शादी कर दी थी और भाई कपिल की शादी हो गई थी। ज्योति ने बताया कि पिता ने एक माह पूर्व ही भाई को नई गाड़ी दिलाई थी। पिता के भाई की मौत के बाद भाई ने पिता को पांच बीघा जमीन दे दी थी। जिसके बाद पिता ने पांच बीघा जमीन को तीनों बहनों में बांट दिया था। जिसके बाद भाई इस बात से खुश नहीं था। जमीन को लेकर रोजाना पिता के साथ गाली गलौज और मारपीट करता था। पिता के बताने पर पुत्री ने पिता को अपने बाबूगढ़ के गांव कन्हैया कल्याणपुर बुला लिया था। बुधवार की शाम को पिता और भाई में जमीन को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद भाई ने भाभी के साथ मिलकर पिता की हत्या कर दी थी। जिसके बारे में भांजे वंश और अंश ने बताया था।

कथन-----------

हत्यारोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की दो टीमें संबंधित ठिकानों पर दबिश दे रही है। हत्यारोपी की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

अनीता चौहान, सीओ पिलखुवा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें