Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Prime Minister Housing Scheme 5783 Applicants 359 Found Ineligible

पीएम आवास योजना (शहरी) के 359 लाभार्थी मिले अपात्र

- नगर पालिका ने अपात्र लाभार्थियों की सूची चस्पा की पीएम आवास योजना (शहरी) के 359 लाभार्थी मिले अपात्र

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 19 Sep 2024 05:35 PM
share Share

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लिए राज्य नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के द्वारा जनपद की तीन नगर पालिकाओं के 5783 लाभार्थियों ने अपना आवेदन किया है। इसके सापेक्ष 359 लाभार्थी अपात्र पाए गए है। इन अपात्र लाभार्थियों की नगर पालिका में 19 से 26 सितंबर तक सूची चस्पा की जाएगी। इस सूची के आधार पर अपात्र व्यक्ति विकास भवन स्थित डूडा कार्यालय में अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते है।

शहरी क्षेत्रों में रहने वाला एक वर्ग ऐसा है, जिसके पास अपना पक्का मकान नहीं हैं। आर्थिक तंगी की वजह से कच्चे मकान व झुग्गी-झोपड़ियों में रहने को विवश है। प्रधानमंत्री के मंशानुसार ऐसे पात्रों को पक्का मकान देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरूआत की थी। अब इस योजना का लाभार्थियों को लाभ देने के लिए डूडा द्वारा आवेदन मांगे गए। इसमें 5783 लोगों ने आवेदन किया।

इन आवेदकों का संबंधित पालिकाओं के द्वारा सत्यापन किया गया। जिसमे 359 लाभार्थी अपात्र पाए गए। इनके पास पक्का मकान पाया गया। इनकी सूची नगर पालिका में गुरुवार को चस्पा कर दी गई है। अगर कोई अपात्र अपने को पात्र मानते है तो वह विकास भवन स्थित डूडा कार्यालय में अपनी आपत्ति जता सकता है। ताकि प्राप्त आपत्तियो का निस्तारण किया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें