छोटे जनपद हापुड़ में चौथे टोल प्लाजा की तैयारी
Hapur News - गढ़मुक्तेश्वर,संवाददाता। हापुड़ एरिया के लिहाज से सबसे छोटा जनपद में चौथे टोल प्लाजा की स्थापना कराए जाने की तैयारी जोरो पर हैं। जबकि केंद्रीय सड़क ए
हापुड़ एरिया के लिहाज से सबसे छोटा जनपद में चौथे टोल प्लाजा की स्थापना कराए जाने की तैयारी जोरो पर हैं। जबकि केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री ने लोक सभा में बृजघाट टोल प्लाजा पर अवैध वसूली के साथ 2020 में हटाए जाने की घोषणा की थी जिसे सब भूल गए बृजघाट,छिजारसी,बुलंद शहर मार्ग के बाद अब मेरठ मार्ग पर पोपई गांव के पास टोल प्लाजा बनाया जाना है हालांकि भाकियू संघर्ष के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरन जीत गुजर ने पोपई टोल के विरोध में धरना देकर रुकवा दिया था। उन्हेंने बताया हापुड़ डीएम से टोल प्लाजा बनाए जाने पर रोक लगाकर सहमति हुई थी। पोपई टोल प्लाजा किसी भी कीमत पर नहीं बनने दिया जाएगा। समाज सेवी पंकज लोधी का कहना है कि पोपई टोल प्लाजा को रोकने के अभी कोई आदेश नहीं है टोल का निर्माण कराए जाने की तैयारी चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।