छात्राओं को स्कूल बैग देकर सम्मानित किया
Hapur News - फोटो संख्या..........18 नंबर डायट परिसर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में लायंस क्लब हापुड़ गौरव के तत्वावधान में होनहार बेटियों

डायट परिसर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में लायंस क्लब हापुड़ गौरव के तत्वावधान में होनहार बेटियों को स्कूल बैग देकर सम्मानित किया। संस्था की अध्यक्ष डा.आराधना वाजपेई ने कहा कि बच्चे देश के कर्णधार हैं। ये आने वाला कल हैं। देश की बागड़ोर इन्हीं को संभालनी हैं। सचिव शालू ग्रोवर एवं पीआरओ रेखा सिंह ने कहा कि आज के विद्यार्थी कल के नागरिक हैं। देश का भविष्य हैं। देश की धरोहर हैं। सिमरन गोयल और मनीषा शर्मा ने कहा कि ये बच्चे आने वाले कल की तस्वीर हैं। भारत की तकदीर हैं। दीपिका जैन ने कहा कि बच्चे राष्ट्र के निर्माता हैं।
पूनम शर्मा ने कहा कि बच्चे कच्ची मिट्टी के समान होते हैं। शिल्पा त्यागी ने कहा कि बच्चों को जितने नैतिक मूल्य और अच्छे संस्कार दिए जाएंगे, देश उतना ही प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा। शालिनी चौधरी ने कहा कि बच्चे राष्ट्र की अनमोल निधि हैं। वार्डन गुरमीत कौर ने सभी का आभार प्रकट किया। आयशा, पूनम, शालू ग्रोवर, रेखा सिंह, सिमरन गोयल, मनीषा शर्मा, दीपिका जैन, शिल्पा त्यागी, पूनम शर्मा और शालिनी चौधरी का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।