Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Intensive Tuberculosis Patient Search Campaign Monitored by WHO and State Officials in India

सघन क्षय रोगी खोज अभियान की स्टेट टीम ने की समीक्षा

डब्ल्यू एच ओ के सलाहकार ने जानी कार्यक्रम की हकीकत त फोटो संख्या 28 हापुड़ संवाददाता। भारत सरकार के निर्देश पर जनपद में संचालित 10 दिवसीय सघन क्षय रो

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 19 Sep 2024 05:33 PM
share Share

भारत सरकार के निर्देश पर जनपद में संचालित 10 दिवसीय सघन क्षय रोगी खोज अभियान की मॉनिटरिंग के लिए राज्य स्तरीय अधिकारी टीम व विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) सलाहकार डा. सुलगना ने जनपद का भ्रमण किया। जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. राजेश सिंह ने बताया कि टीम ने बृहस्पतिवार को फील्ड में जाकर जनपद में चल रहे सघन क्षय रोगी खोज अभियान की जमीनी हकीकत जानी। राज्य स्तरीय टीम ने इस बात से संतोष जाहिर किया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. सुनील कुमार त्यागी और जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. राजेश सिंह के कुशल निर्देशन में टीमें अधिक से अधिक क्षय रोगियों को खोजने और उन्हें उपचार पर लाने के प्रयास में जुटी हैं। सीएमओ डा. सुनील त्यागी ने अभियान में लगी टीमों को उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि है कि कोविड की तरह की जांच और उपचार तेज कर ही हम टीबी पर भी काबू पाने में कामयाब होंगे।

डीटीओ डा. राजेश सिंह ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार इस विशेष अभियान में जनपद की कुल आबादी की 20 प्रतिशत लोगों की स्क्रीनिंग होगी। छह टीबी यूनिट इस कार्यक्रम का संचालन कर रही हैं। इन यूनिटों पर 126 टीमें गठित कर अभियान को अंजाम दिया जा रहा है। इन टीमों की निगरानी के लिए सात सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं, इस बात की भी निगरानी की जा रही है टीमें घर- घर जाकर लोगों से अच्छे से पेश आएं और पूरी बात विस्तार के साथ करें।

डीटीओ के मुताबिक अभियान की प्रगति जानने के लिए बृहस्पतिवार को स्टेट टीम ने जिले में संचालित अभियान का पर्यवेक्षण किया। स्टेट टीबी सेल द्वारा नामित विश्व स्वास्थ्य संगठन सलाहकार डा. सुलगना ने पिलखुवा व धौलाना टीबी यूनिट के कार्य क्षेत्र में जाकर अभियान की वस्तुस्थिति जानने का प्रयास किया। स्टेट टीम को जिला पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरी ने बताया कि सघन क्षय रोगी खोज अभियान में लगी टीमें घर के सभी सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाने के साथ ही टीबी कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी भी घर- घर तक पहुंचा रही हैं। टीमें जांच और उपचार की सुविधा के बारे में भी लोगों को जानकारी दे रही हैं।

-----

अब तक 38टीबी रोगी खोजे गए

डीटीओ डा. राजेश सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में अब तक 322629 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। स्क्रीनिंग के दौरान लक्षण युक्त 36754 लोगों में टीबी से मिलते - जुलते लक्षण मिले हैं। 6188 लोगों की स्पुटम जांच की जा चुकी है, इनमें से 13 लोगों की बलगम जांच में टीबी की पुष्टि हुई है, 25 लोगों में एक्स-रे जांच के बाद टीबी की पुष्टि हुई है, सभी 38 रोगियों का उपचार आरंभ कर दिया गया है।

----

कर्मचारियों की सायंकालीन बैठक ली

विश्व स्वास्थ्य संगठन सलाहकार डा. सुलगना ने जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राजेश सिंह की अध्यक्षता में सभी टीम सुपरवाइजरों की सायं कालीन बैठक बुलाई तथा सभी सुपरवाइजरों के अब तक किए गए कार्य की समीक्षा करते हुए आगामी दिवसों के दौरान और अधिक अच्छा करने के लिए दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर बैठक में जिला कार्यक्रम समन्वयक दीपक शर्मा जिला पीएमडीटी समन्वयक मनोज कुमार, एसटीएस हसमत अली, बृजेश कुमार, संगीता अरोड़ा, रामा कृष्णा नंदकिशोर और हरीश चंद आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें