घर में घुसकर युवक और मां पर जानलेवा हमला
Hapur News - दोनों घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में कराया भर्तीभर्ती आरोपी जान से मारने की धमकी देकर हुए फरार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच की शुरू हापुड़ संवाद

बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में पुरानी रंजिश को लेकर कुछ आरोपियों ने घर में घुसकर युवक व उसकी मां पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में मां-बेटा दोनों घायल हो गए। युवक की नाक व चेहरे पर गंभीर चोट लगी है। पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव बहरामपुर बाढ़ली के तसनीम ने बताया कि जिला मेरठ के ललियाना के फुरकान, फिरोज व रिफाकत उसके भतीजे मुजाहिद से पुरानी रंजिश मानते आ रहे हैं। शुक्रवार को आरोपी पीड़ित के भतीजे के घर में घुस आए। विरोध पर आरोपियों ने गाली गलौज कर अभद्रता शुरू कर दी। आरोपियों ने भतीजे पर जानलेवा हमला कर दिया। विवाद होता देखकर भतीजे की मां ने उसे बचाने का प्रयास किया। इस पर आरोपियों ने भतीजे की मां के साथ भी मारपीट कर दी।
हमले में नाक व चेहरे पर गंभीर चोट लगने के कारण भतीजा लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। विवाद होता देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जिन्हें आता देखकर आरोपी हत्या की धमकी देकर फरार हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि मामले में नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।