Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Debate Over Diwali Date November 1st Gains Majority Support

1 नवंबर: दिवाली की तारीख तय करने को हापुड़ में दो घंटे मंथन

1 नवंबर: दिवाली की तारीख तय करने को हापुड़ में दो घंटे मंथन -हापुड़ के चैम्बर्स ऑफ कामर्स में 70 प्रतिशत पंडितों का राय में 1 नवंबर फाइनल -कुछ ने 31 अ

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sun, 27 Oct 2024 10:39 PM
share Share

इस बार रोशनी के पर्व दिवाली 31 अक्तूबर या फिर एक नवंबर को मनाया जाना है, इसको लेकर अभी संशय है। इस संशय को दूर करने के लिए चंडी रोड स्थित चैम्बर ऑफ कॉमर्स में ज्योतिषाचार्य, व्यापारी, गणमान्य लोग और महात्माओं के बीच दो घंटे तक तर्क वितर्क के साथ मंथन हुआ। जिसमें 70 प्रतिशत लोगों की राय में 1 नवंबर को दिवाली मनाए जाने पर सहमति हुई।

11 पंडितों के नेतृत्व में हुए मंथन में 9 पंड़ितों ने धर्म शास्त्र के अनुसार 1 नवंबर को दिवाली मनाना शुभ बताया। जबकि दो पंड़ितों चंडी मंदिर के पंडित मैथली शरण और हरमिलाप के लवकुश शास्त्री ने दिवाली को 31 अक्तूबर को मनाए जाने के लिए कुछ शास्त्र संवत पर अपना व्यक्त्तव दिया।

दो तिथि को लेकर चल रहे ऊहापोह तथा भारत में इस विषय पर पंचांगों और विद्वानों में मतभिन्नता को देखते हुए भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा विद्वानों की बैठक चंडी मंदिर के सामने चैंबर्स ऑफ कामर्स हापुड़ में हुई।

मंथन के दौरान पंड़ितों ने अपनी बात रखी कि अमावस्या तिथि 31अक्तूबर को दोपहर बाद 3 बजकर 53 मिनट से 1 नवंबर शुक्रवार को सायंकाल 6 बजकर 16 मिनट तक है। अन्य प्रमुख पर्व (होली, रक्षाबंधन दशहरा) में नक्षत्रों के महत्व की तरह दीपावली पर्व में भी तिथि के साथ स्वाति नक्षत्र का बहुत महत्व है। स्वाति नक्षत्र 31 अक्तूबर की देर रात 12.44 से 2 नवम्बर भोर 3.31 तक है। जिसके चलते दिवाली 1 नवंबर को मनाई जाएगी।

बैठक को व्यापारी नेता ललित छावनी ने प्रस्तावित किया था। जिसको लेकर शहर के कई घममान्य व्यक्ति, पंडित, ज्योतिषाचार्य और कारोबारी तथा धर्म गुरू बैठक में मौजूद रहे। इस अवसर पर शलभ गुप्ता, लवकुश शास्त्री, केसी पांडेय, पंडित ऋषि कौशक, पंडित अखिलेश शर्मा, संजीव कौशिक, ज्योतिषाचार्य योगेश्वर स्वामी, पंडित महेश, पंडित संतोष, पंडित वासुदेव, गिरीशत्यागी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें