Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsCar Driver Destroys Toll Barrier for Viral Reel at Chhijarsi Toll Plaza

रील बनाने के चक्कर में टोल प्लाजा के बैरियर तो तोड़ा, रिपोर्ट दर्ज

Hapur News - कोतवाली क्षेत्र के छिजारसी टोल प्लाजा पर एक युवक ने रील बनाने के चक्कर में टोल बैरियर को तोड़ दिया। इसके बाद उसने रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। टोल अधिकारी ने युवक के खिलाफ तहरीर दी है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Wed, 19 Feb 2025 12:42 AM
share Share
Follow Us on
रील बनाने के चक्कर में टोल प्लाजा के बैरियर तो तोड़ा, रिपोर्ट दर्ज

कोतवाली क्षेत्र के छिजारसी टोल प्लाजा पर रील बनाने के चक्कर में कार सवार युवक ने टोल बैरियर को उड़ा दिया। इसके बाद में रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना से जुड़ा वीडियो टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया। टोल अधिकारी ने नामजद युवक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी तहरीर में सुनील चड्ढा ने बताया कि टोल प्लाजा की एक लाइन में कार्य चल रहा था। जिसको प्लास्टिक बैरियर लगाकर बंद कर दिया था। कार सवार युवक ने कार में रील बनाना शुरू कर दिया। जिसके बाद कार चालक ने प्लास्टिक के बैरियर को तोड़ा। इसके बाद टोल बैरियर को तोड़ कर कार को लेकर मौके से फरार हो गए। घटना से जुड़ा वीडियो टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया। उन्होंने कहा कि सरकार ने एक ओर वाहन चलाते समय नियम तोड़ने पर कड़े कानून बना रखे है। वहीं युवक यातायात नियमों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि नामजद वाहन चालक के खिलाफ तहरीर मिली है। तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें