Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsAstrology Training Center Meeting Plans Free Services for Public on Annual Festival

मौनी अमावस्या पर भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा लगाएगा निशुल्क ज्योतिष शिविर

Hapur News - भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा की बैठक में 29 जनवरी को वार्षिकोत्सव के अवसर पर जनता के लिए कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष पंडित केसी पाण्डेय ने निशुल्क ज्योतिष शिविर और सर्व पितृदोष निवारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 7 Jan 2025 07:34 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा के पदाधिकारीयों की आवास विकास कॉलोनी स्थित महासभा के ज्योतिष प्रशिक्षण केंद्र पर मंगलवार को एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें 29 जनवरी को महासभा वार्षिकोत्सव के अवसर पर आम जनता के लाभ के लिए कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया।

अध्यक्ष ज्योतिर्विद पंडित केसी पाण्डेय द्वारा वार्षिकोत्सव पर निशुल्क ज्योतिष शिविर तथा सर्व पितृदोष निवारण हवन यज्ञ कार्यक्रम करने का प्रस्ताव किया गया। जिसे महासभा संरक्षक डॉ.वासुदेव शर्मा, परामर्श मंडल विद्वान पंडित ओमप्रकाश पोखरियाल, प्रवक्ता डा.करुण शर्मा ने अनुमोदन किया। उपस्थित सभी विद्वानों ने सर्व सम्मति से सहमति प्रदान की कार्यक्रम की जानकारी देते हुए महासभा मंत्री गौरव कौशिक व मिडिया प्रभारी पंडित सर्वेश तिवारी ने बताया कि दिनांक 29 जनवरी (मौनी अमावस्या) को कार्यक्रम चार भागों में बाटा गया है।

सुबह 10 बजे से 2 बजे तक निशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर, दोपहर 1 बजे से 3.30 तक सर्व पितृ दोष निवारण हवन यज्ञ, सायं 3.30 बजे से 6 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान समारोह सायं 6 बजे से होगा। बैठक में पंडित अजय पाण्डेय, पंडित मित्र प्रसाद काफ्ले, अनिशा सोनी पाण्डेय, पंडित जगदम्बा शर्मा, धर्मेंद्र बंसल, पंडित अमर प्रकाश पाण्डेय, पंडित हरीश शर्मा, पंडित शैलेश मिश्रा शास्त्री, पंडित अजय तिवारी, प्रेम नारायण भारद्वाज, पंडित शैलेन्द्र अवस्थी आदि विद्वान उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें