Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़happiness turns into mourning car collides with container death of father son and uncle on their way to a wedding

मातम में बदलीं खुशियां, कंटेनर से टकराई कार; शादी में जा रहे पिता-पुत्र-चाचा की मौत

  • इस हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गाजियाबाद से गया जा रहे पिता-पुत्र और चाचा की मौत हो गई। प्रत्‍यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार कार खड़े कंटेनर में पीछे से घुस गई। इससे कार में बैठे पिता-पुत्र और चाचा की दर्दनाक मौत हो गई।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, उन्‍नाव। हिन्‍दुस्‍तानSun, 10 Nov 2024 11:27 AM
share Share

Accident in Unnao: यूपी के उन्‍नाव जिले की हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर रविवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गाजियाबाद से गया जा रहे पिता-पुत्र और चाचा की हादसे में मौत हो गई। मटरिया गांव के पास रविवार सुबह यह हादसा हुआ है। प्रत्‍यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार कार खड़े कंटेनर में पीछे से घुस गई। इससे कार में बैठे पिता-पुत्र और चाचा की दर्दनाक मौत हो गई।

गाजियाबाद के रहने वाले संजय कुमार ( उम्र 50 वर्ष), गौरव (उम्र 35 वर्ष) और सौरभ ( उम्र 30 वर्ष) रविवार की सुबह कार से बिहार के गया जिले जा रहे थे। वह आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मटेरिया गांव के पास पहुंचे तो उनकी कर सड़क के किनारे खड़ी कंटेनर में पीछे से घुस गई। हादसे में एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो को उपचार के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर ले जाया गया। कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत मिश्र ने बताया कि सुबह के समय जब यह तीनों व्यक्ति अपने वाहन से जा रहे थे तभी लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर खड़े कंटेनर में घुस गए। कार की गति बहुत तेज थी। सूचना मिलते ही यूपीडा और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

घटना के बाद एक्सप्रेसवे पर यातायात कुछ देर के लिए प्रभावित रहा। लेकिन पुलिस और यूपीडा की टीम ने स्थिति को जल्द ही नियंत्रण में किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि लखनऊ में तीनों की मौत की पुष्टि हुई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें