वीरांगना लक्ष्मीबाई की पुण्यतिथि पर दी श्रृद्धांजलि
Hamirpur News - भरुआ सुमेरपुर। वर्णिता संस्था के तत्वावधान में सत्तावनी समर की एक बेजोड़ वीरागंना रानी...

भरुआ सुमेरपुर। वर्णिता संस्था के तत्वावधान में सत्तावनी समर की एक बेजोड़ वीरागंना रानी लक्ष्मीबाई की पुण्यतिथि पर संस्था के अध्यक्ष डॉ.भवानीदीन ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि रानी लक्ष्मीबाई सही अर्थों मे मां भारती की एक बेमिसाल योद्धा थी। जिनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। इनकी मां भागीरथी बाई और पिता मोरोपंत ताम्बे के संस्कार इनके अन्दर कूट-कूटकर भरे हुए थे। मणिकर्णिका, मनु और छबीली नाम से प्रसिद्ध वीरांगना का सत्तावन के समर मे जौहर काबिले तारीफ था। कालांतर में 18 जून 1858 को करीब 29 वर्ष की उम्र में ग्वालियर के पास यह वीरगति को प्राप्त हो गईं। कार्यक्रम में अवधेश कुमार गुप्त एडवोकेट, दिलीप अवस्थी, बाबूलाल, प्रेम प्रजापति, प्रेम धुरिया, आशुतोष संतोष, सागर, प्रिंस, महावीर प्रजापति, रिचा, दस्सी, अजय आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।