Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsTeenager who went out to get his mobile repaired went missing
मोबाइल ठीक कराने निकला किशोर गायब
Hamirpur News - बिवांर। कस्बा बिवार के बंधी मोहाल के शत्रुघन ने थाना में तहरीर देकर गुमशुदगी...
Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरTue, 18 June 2024 05:55 PM

बिवांर। कस्बा बिवार के बंधी मोहाल के शत्रुघन ने थाना में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराते हुए बताया कि 15 वर्षीय पुत्र दीपू उर्फ राहुल सिंह दिमाग से कमजोर है। जो विगत 16 जून को शाम 6:00 बजे करीब फोन को सही कराने की बात कहकर बाजार चला गया था। घर वापस न आने पर परिजनों को चिंता हो गई। परिजनों के रिश्तेदारी के साथ दूसरी जगह पर तलाश के किए जाने पर सुराग नहीं लग रहा है। परेशान पिता शत्रुघन ने पुत्र के गायब हो जाने की थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई है। एसआई जगत नारायण ने बताया कि उसके पुत्र की तलाश की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।