Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हमीरपुरSevere Floods and Heavy Rainfall Devastate Kharif Crops in Hamirpur

सदर तहसील में 49 गांवों की 1044 हेक्टेयर की फसलें चौपट

हमीरपुर में बाढ़ और अतिवृष्टि ने खरीफ फसलों को नुकसान पहुंचाया है। सदर तहसील के 49 गांवों में लगभग 1044 हेक्टेयर क्षेत्रफल में फसलें बर्बाद हो गई हैं। प्रशासन सर्वे कर रहा है और जिलाधिकारी ने प्रभावित...

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरThu, 19 Sep 2024 01:04 PM
share Share

हमीरपुर, संवाददाता। बाढ़ के साथ-साथ अतिवृष्टि ने खरीफ अभियान को तगड़ा झटका दिया है। अकेले सदर तहसील के 49 गांवों में लगभग 1044 हेक्टेयर क्षेत्रफल में बोई गई खरीफ की फसलें चौपट हो गई हैं। सभी तहसीलों में सर्वे चल रहा है, जिसकी रिपोर्ट अभी नहीं आ सकी है। उधर, गुरुवार को जिलाधिकारी घनश्याम मीणा ने प्रशासनिक अमले के साथ अतिवृष्टि और बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का मुआयना किया।

यमुना-बेतवा की बाढ़ से जनपद में करीब नब्बे से अधिक गांव प्रभावित होते हैं। बेतवा नदी सर्वाधिक प्रभावित करती है। पिछले दिनों बाढ़ के साथ-साथ अतिवृष्टि से पूरा जनपद प्रभावित हुआ है। इसके मद्देनजर प्रशासन ने सर्वे भी शुरू करा दिया है। सदर तहसील में सर्वे के शुरुआती नतीजे भी आए हैं, जिसमें लगभग 49 गांवों में 1044 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 3100 किसानों की तिल, ज्वार, अरहर और बाजरा की फसलें प्रभावित होने की संभावना जताई गई है। संख्या बढ़ने का अनुमान है। अभी राठ, सरीला और मौदहा तहसीलों के सर्वों की रिपोर्ट नहीं आई है।

ड्रोन से कराएं बाढ़-बारिश से चौपट फसलों का सर्वे

गुरुवार को जिलाधिकारी ने मुख्यालय के मेरापुर, संगम, भोला का डेरा, डिग्गी में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का मुआयना किया। बाढ़ और अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त हुई विभिन्न फसलों का अवलोकन किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि क्षतिग्रस्त हुई फसलों से संबंधित संपूर्ण क्षेत्र का ड्रोन आदि से वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराकर फील्ड पर सत्यापन कराया जाए ताकि प्रभावित किसानों को शीघ्र मुआवजा दिया जा सके। इसमें किसी भी तरह का विलंब न होने पाए। जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व विभाग की टीम द्वारा सर्वे के दौरान संबंधित कृषकों से क्षतिग्रस्त फसलों के बारे में बातचीत कर उनके वक्तव्य भी लें। इस दौरान जिलाधिकारी ने क्षतिग्रस्त विद्युत पोल को भी शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एडीएम (न्यायिक) डॉ.नागेंद्रनाथ, एसडीएम खालिद अंजुम भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें