Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हमीरपुरSBI Trainee Officer s House Robbed Gold Silver Jewelry and Cash Stolen

एसबीआई के ट्रेनी ऑफिसर के घर से लाखों की चोरी

राठ, संवाददाता। भारतीय स्टेट बैंक में ट्रेनी ऑफिसर के सूने घर का ताला

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरTue, 3 Sep 2024 12:18 PM
share Share

राठ, संवाददाता। भारतीय स्टेट बैंक में ट्रेनी ऑफिसर के सूने घर का ताला तोड़कर चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात सहित 50 हजार रुपए की नगदी पार कर दी है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

राठ कस्बे के सिकंदरपुरा महावीरन मंदिर चरखारी रोड पर रहने वाले वासुदेव तिवारी के मकान में किराए से आनंद राव रावत रहते हैं। आनंद राव रावत ने बताया कि वह एसबीआई में ट्रेनी ऑफिसर के पद पर है। वह बैंक के काम से मकान में ताला डालकर गत शुक्रवार को कानपुर गए थे। उन्होंने बताया कि सोमवार को पड़ोसी किराएदार ने फोन करके बताया कि मकान का ताला टूटा हुआ है। चोरी की जानकारी होने पर वह आनन-फानन में घर आए। चोरों ने मकान का ताला तोड़कर सामान तितर-बितर कर अलमारी तोड़ी जिसमें से अंगूठी, कमर पेटी, हार, झुमकी, कान के टॉप्स, मंगलसूत्र, तीन नथ, बिछिया, पायल सहित 50 हजार रुपए की नगदी चोरी कर ले गए। मौके पर खाली जेवरात के डिब्बे पड़े मिले। पीड़ित ने सोमवार शाम कोतवाली में तहरीर दी। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। आनन्द राव ने बताया कि चोरी से तकरीबन 4 लाख की चपत लग गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें