Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हमीरपुरHamirpur Farmers Unmoved by Free Electricity Scheme Despite Extended Deadlines

ढाई हजार निजी नलकूप धारकों ने किए आवेदन

हमीरपुर, संवाददाता। तारीख पर तारीख दिए जाने के बावजूद निजी नलकूप धारक शासन की

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरSat, 24 Aug 2024 11:45 AM
share Share

हमीरपुर, संवाददाता। तारीख पर तारीख दिए जाने के बावजूद निजी नलकूप धारक शासन की मुफ्त बिजली योजना के प्रति ज्यादा आकर्षित नहीं हुए है। योजना के पात्र दस हजार निजी नलकूप धारकों में से अभी तक महज ढाई हजार ने आवेदन किया है। इन किसानों से विभाग ने करीब 75 लाख रुपए के आसपास पुराना बकाया बिल जमा कराया है। योजना में रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी गई है।

तीन बार बढ़ी अंतिम तिथि

निजी नलकूप धारक किसानों को रिझाने के लिए मुफ्त बिजली योजना शुरू की है। पहले चरण में इसके लिए 31 जुलाई तक आवेदन मांगे गए। फिर 16 अगस्त तक और तारीख बढ़ा दी गई। इस तिथि के बाद अब अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी गई है, लेकिन इस योजना के पात्र किसानों द्वारा आवेदन करने की रफ्तार नहीं बढ़ी है।

मूल बिल का तीस फीसदी जमा करने पर होगा रजिस्ट्रेशन

शासन की इस योजना की पहली शर्त यह है कि इसमें उन्हीं किसानों को शामिल किया गया, जिन्होंने 31 मार्च 2023 से पहले का पूरा बिल जमा किया होगा। एकमुश्त बिल जमा करने वालों को ब्याज में सौ फीसदी की छूट भी रखी गई। मूल बिल का 30 फीसदी बकाया जमा करने पर रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा दी गई थी। 16 से 31 जुलाई तक इस योजना के लिए किसानों से रजिस्ट्रेशन कराने को कहा गया था। इसके बाद से तारीख बढ़ाकर 16 और अब 31 अगस्त की जा चुकी है।

जनपद में 9959 निजी नलकूप धारक

अधीक्षण अभियंता जीसी यादव ने बताया कि नि:शुल्क बिजली के लिए अब तक कुल 2500 निजी नलकूप धारक किसानों ने आवेदन किया है। जबकि निजी नलकूपों की संख्या 9959 है। अभी भी बड़ी संख्या में किसानों ने इस योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। उन्होंने बताया कि जनपद के 33 सब स्टेशनों में कुल 12 फीडर नलकूपों को बिजली सप्लाई मुहैया कराने को बनाए गए हैं। इन फीडरों के माध्यम से किसानों को अब 12 घंटे बिजली मुहैया कराई जा रही है ताकि सींच में संकट न होने पाए।

170 रुपए प्रति एचपी की दर से होता है बिल का भुगतान

निजी नलकूप धारक किसानों को 170 रुपए प्रति एचपी की दर से बिजली के बिल का भुगतान करना होता। अमूमन नलकूप में 10 से लेकर 15 एचपी तक की मोटरें लगाई जाती है। 10 एचपी की मोटर लगाने वाले किसानों को 1700 और 15 एचपी की मोटर लगाने वाले किसानों को 2550 रुपए का फिक्ड बिजली का बिल जमा करना होता है।

लगभग 75 लाख का बकाया जमा

नि:शुल्क बिजली योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले 2500 किसानों ने लगभग 75 लाख रुपए के आसपास का बकाया जमा किया है। अभी भी बड़ी संख्या में किसान इस योजना के लाभ से वंचित है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें