Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हमीरपुरDr Ajay Chaurasia Passes Away in Gwalior Health Department Mourns

सरीला सीएचसी के चिकित्साधिकारी डॉ.अजय का निधन

स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉ.अजय चौरसिया का शनिवार को ग्वालियर में इलाज के दौरान निधन हो गया। स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। शोकसभा आयोजित कर मृतात्मा की शांति के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरSat, 17 Aug 2024 12:04 PM
share Share

सरीला। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात 45 वर्षीय डॉ.अजय चौरसिया का बीमारी की वजह से शनिवार को इलाज के दौरान ग्वालियर में निधन हो गया। इस खबर से स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। सीएचसी से लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय हमीरपुर में शोकसभा कर मृतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। मूलरूप से महोबा निवासी डॉ.अजय चौरसिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्साधिकारी के पद पर तैनात थे। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.राहुल सचान ने बताया कि डॉ.अजय चार अगस्त से स्वास्थ्य खराब होने की वजह से अवकाश पर थे। शनिवार सुबह उनकी इलाज के दौरान ग्वालियर में मौत हो गई। सुबह उनके परिजनों ने उन्हें फोन पर सूचना दी। इसके बाद स्वास्थ्य महकमे में शोक की लहर छा गई। स्टॉफ ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।

डॉ.अजय चौरसिया ने पिछले साल सरीला सीएचसी पर कार्यभार ग्रहण किया था। सरीला सीएचसी में उनकी दूसरी तैनाती थी। इससे पहले वह सरीला में ही चिकित्साधिकारी रहे है। इसके अलावा वह जनपद के कुरारा व राठ मुस्करा में चिकित्साधिकारी के पद पर रहे है। डॉ.अजय विवाहित थे, लेकिन उनके बच्चे नहीं थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें