Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हमीरपुरDevotional Insights from Shri Bhagwat Katha Love and Respect in Relationships

परिजनों से प्रेम व्यवहार जीवन की पूंजी

श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन आचार्य अरविंद किशोर शरण ने प्रेम और मित्रता के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण ने हमेशा अपने परिवार और बुजुर्गों का सम्मान किया। भक्तों ने 56 भोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरWed, 4 Sep 2024 12:21 PM
share Share

राठ। श्री मेला जल विहार मंच पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन आचार्य अरविंद किशोर शरण ने श्रोताओं को बताया कि बृजवासी ग्वालों ने प्रेम और मित्रता के वशीभूत करके स्वयं भगवान के साथ माखन चोरी, गौचारण, कालिया मर्दन आदि लीला की है। कथा के दौरान कहा कि अपने परिवार और परिजनों के साथ हमेशा प्रेम व्यवहार बनाए रखना ही हमारे जीवन की पूंजी है। योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण स्वयं त्रिलोकीनाथ होने पर भी उन्होंने हमेशा माता-पिता, मित्र तथा बुजुर्गों का सम्मान और सहायता की। कथा के दौरान भक्तों ने 56 भोग के दर्शन एवं प्रसाद पाया। कथा में समिति के अध्यक्ष केजी अग्रवाल, प्रमोद सोनी, पंकज सोनी, डॉ. रामगोपाल गुप्ता, रमेश चंद्र, प्रदीप गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें