सपा सांसद-विधायक के वर्चस्व की लड़ाई से संभल में बवाल : केशव मौर्य
Hamirpur News - स्वामी ब्रह्मानंद के 130वें जन्मोत्सव पर ब्रह्मानंद महाविद्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि महाविद्यालय विश्वविद्यालय बनना स्वामी जी को सच्ची...
राठ Ü(हमीरपुर), संवाददाता। स्वामी ब्रह्मानंद के 130वें जन्मोत्सव कार्यक्रम पर बुधवार को ब्रह्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी आए। कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में डिप्टी सीएम ने कहा कि ब्रह्मानंद महाविद्यालय विश्वविद्यालय बन गया तो यह मेरी स्वामी जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
उपमुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से भी बात की। सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा के सांसद और विधायक के वर्चस्व की लड़ाई में बीते दिनों संभल में बवाल हो गया। अब संभल में प्रतिनिधिमंडल भेज मुआवजा बांटने का ड्रामा किया जा रहा है। डिप्टी सीएम ने कहा कि हाल ही में हुए उपचुनाव में प्रदेश से सपा का सूपड़ा साफ हो गया है। सपा अध्यक्ष फर्जी पीडीए की बात करते हैं और परिवार डेवलमेंट एजेंसी चला रहे हैं। सपा शुरू से ही दंगाइयों और माफिया के साथ खड़ी रही है। एक सवाल के जवाब में कहा कि संभल में कोई दंगा नहीं हुआ था। वहां अब शांति है। किसी भी सूरत में प्रदेश का माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा। डिप्टी सीएम ने कहा कि जब स्वामी जी गोरक्षा के लिए प्रदर्शन करने गए तो उन्हें संसद के अंदर जाने से रोक दिया गया। तब संसदीय क्षेत्रवासियों ने उन्हें देश की सबसे बड़ी पंचायत में भेजकर बुंदेलखंड की ताकत का एहसास कराया। कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह, पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत, विधायक मनीष अनुरागी भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।