case of collision against bolero driver बोलेरो चालक के खिलाफ टक्कर मारने का मुकदमा, Hamirpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur Newscase of collision against bolero driver

बोलेरो चालक के खिलाफ टक्कर मारने का मुकदमा

Hamirpur News - राठ, संवाददाता। नौ दिन पहले जरिया से राठ आ रहे युवक की बाइक में

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरTue, 18 June 2024 05:50 PM
share Share
Follow Us on
बोलेरो चालक के खिलाफ टक्कर मारने का मुकदमा

राठ, संवाददाता।

नौ दिन पहले जरिया से राठ आ रहे युवक की बाइक में कार ने जोरदार टक्कर मार दी थी। जिससे युवक की मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

जनपद महोबा के खरेला थाना अंतर्गत पूजा सूर्यवंशी ने बताया कि गत 9 जून सुबह 7 बजे पति जितेंद्र सिंह सूर्यवंशी निर्मल सिंह के साथ बाइक से जरिया से राठ आ रहे थे। जरिया थानाक्षेत्र के बीरा गांव के पास जूनियर हाईस्कूल के सामने राठ की तरफ से आ रही बोलेरो कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे पति सड़क पर गिरकर घायल हो गए और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा कर चालक वाहन लेकर मौके से भाग गया। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस कर्मियों ने पति को सीएचसी गोहांड ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद महोबा और फिर छतरपुर रेफर किया गया। जहां इलाज दौरान पति जितेन्द्र सिंह की मौत हो गई। पीड़ित ने जरिया थाने में तहरीर देकर कर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।