case against the person who set the roof on fire छप्पर में आग लगाने वाले के खिलाफ मुकदमा, Hamirpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur Newscase against the person who set the roof on fire

छप्पर में आग लगाने वाले के खिलाफ मुकदमा

Hamirpur News - राठ, संवाददाता। टोलारावत गांव में रंजिशन युवक ने छप्पर में आग लगा दी। जिससे

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरTue, 18 June 2024 05:50 PM
share Share
Follow Us on
छप्पर में आग लगाने वाले के खिलाफ मुकदमा

राठ, संवाददाता।

टोलारावत गांव में रंजिशन युवक ने छप्पर में आग लगा दी। जिससे भूसा, कंडा और कपड़े जलकर राख हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

मझगवां थानाक्षेत्र के टोलारावत गांव निवासी रामभुवन पांचाल ने बताया कि कुछ समय पहले एक प्लांट खरीदा था। जिसमें छप्पर डाल दिया था। इस वर्ष छप्पर में कई ट्रॉली भूसा और कंडे सहित अन्य सामान रख दिए थे, वहीं पर लेटा करता था। 11 मई को जब वह छप्पर पर था। तभी गांव के भरत पुत्र रामकेश ने आग लगा दी। आग लगाने का विरोध किया तो भरत गाली गलौज कर भाग गया। आग बुझाने का प्रयास किया और डायल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर आई तब तक छप्पर में रखा भूसा, कंड़े, चारपाई और कपड़े जलकर राख हो गए। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।