आग का गोला बनी चलती कार, सवारों ने कूदकर बचाई जान
Meerut News - सरधना में महादेव मार्ग पर शुक्रवार को एक चलती कार में अचानक आग लग गई। कार चालक शांतनू त्यागी और उनके साथी संदीप ने कूदकर जान बचाई। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। यह घटना तब हुई जब वे...
Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 5 April 2025 06:48 AM

सरधना। महादेव मार्ग पर शुक्रवार दोपहर एक चलती कार अचानक आग का गोला बन गई। कार चालक व उसमें सवार लोगों ने कूदकर जान बचाई। फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई। महादेव गांव निवासी शांतनू त्यागी गंगानगर में रहते हैं। शुक्रवार को वह संदीप के साथ कार से अपने गांव जा रहे थे। महादेव मार्ग पर पहुंचे तो अचानक कार में आग लग गई। कुछ ही देर में कार आग का गोला बन गई। शांतनू व संदीप ने कूदकर जान बचाई। फायरकर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।